प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
मधेपुरा. बिहार राज किसान सभा मधेपुरा के द्वारा सोमवार को टीकेएसडीआर आश्रम में शिक्षा विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रो विनय कुमार चौधरी व संचालन शंभू शरण भारतीय ने की. किसान नेता गणेश मानव ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही मानव का सर्वांगीण विकास होगा. मानव का मानव द्वारा शोषण का अंत होगा. शिक्षा के द्वारा ही देश दुनिया का विकास होगा. शिक्षा का मकसद केवल नौकरी पाना नहीं बल्कि समाज में परिवर्तन लाना है और अन्याय के खिलाफ चेतन जगाना है. प्रो आलोक कुमार ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही रूढ़िवाद और अंधविश्वास को दूर किया जा सकता है. परिचर्चा में मजदूर नेता ललन कुमार ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही गरीबी व अमीरी का खाई पाटा जा सकता है. परिचर्चा को साहित्यकार कश्यप पूर्व मुखिया विपिन कुमार, साहित्यकार सियाराम यादव, मयंक रमेश कुमार मयंक, रमेश कुमार रमन, छात्र नेता निशांत कुमार, छोटू कुमार, देवाशीष कुमार, शिक्षक ज्योति कुमार यादव, मानव अहिरान जैसे दर्जनों नेता समाजसेवी ने संबोधित किया. अंत में विनय कुमार चौधरी व शंभू शरण भारतीय ने प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है