24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व मंत्री विद्याकर कवि की मनायी पुण्यतिथि

पूर्व मंत्री विद्याकर कवि की मनायी पुण्यतिथि

प्रतिनिधि, आलमनगर पूर्व मंत्री विद्याकर कवि की पुण्यतिथि कवि विचार मंच ने शुक्रवार को कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह के नेतृत्व में विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ताओं ने मनायी. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि विद्याकर कवि में साहित्य प्रेम व जनसेवा भाव कूट-कूटकर भरा था. वें 1957 से 1967 तक विधान परिषद सदस्य रहे. 1967 से 1977 तक आलमनगर विस का प्रतिनिधित्व करते हुये शिक्षा मंत्री व पथ निर्माण मंत्री बने. उन्होंने अपने कार्यकाल में सड़क, जलमिनार, बिजली व खुरहान जीरो माइल चौक से कपसिया तक क्राइम कंट्रोल सड़क का निर्माण कराये थे. वही 1972 में इंदिरा गांधी के शासन काल में सिक्किम को भारत में विलय कराने के लिए एक कमेटी बनायी गयी थी, जिस कमेटी के सदस्य विद्याकर कवि भी थे. वही विद्याकर कवि प्रतिमा निर्माण समिति के अध्यक्ष रामअवतार चौधरी ने बताया कि आलमनगर मुख्यालय में सार्वजनिक स्थान पर आदमकद प्रतिमा लगाने के लिए तत्कालीन लोक पथ निमार्ण मंत्री व जिला पदाधिकारी को आवेदन स्वीकृति के लिए दिया गया था. जहां सभी दलों के नेता व कार्यकर्ताओं ने उनके पुण्यतिथि पर आदमकद प्रतिमा की स्थापना को लेकर निर्णय लिया गया. मौके पर उपस्थित पूर्व राजद अध्यक्ष विश्वजीत डेविड, प्रखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष विरेंद्र नारायण सिंह, दिनेश चौधरी, सनत कवि, लड्डू कुंवर, प्रदीप चौधरी, कुमोद सिंह, चंदेश्वरी राम अजय राम देवनारायण ऋषिदेव आदि ने श्रद्धांजिल दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel