मधेपुरा. मधेपुरा-सहरसा राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर सुरक्षा को लेकर बरती जा रही लापरवाही एक बार फिर सामने आयी है. मठाई व गणेश स्थान के बीच बने डिवाइडर पर रेडियम युक्त संकेतक पट्टी नहीं रहने के कारण मंगलवार की देर शाम एक बाइक सवार डिवाइडर से टकरा गयी, जिससे बाइक सवार तीन लोग घायल हो गया, जिसमें एक की हालत गंभीर है. हादसे में माला देवी, पिंकेश ऋषिदेव व प्रकाश ऋषिदेव घायल हो गया. घटना की सूचना पर 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल पिंकेश ऋषिदेव ने बताया कि वह पत्नी को ससुराल खौपती से लेकर घर रामपट्टी, सिंहेश्वर जा रहा था. इसी दौरान गणेश स्थान के समीप कोहरा के कारण सड़क पर बने डिवाइडर का अंदाजा नहीं लग पाया, जिससे बाइक डिवाइडर से टकरा गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

