पुरैनी.
पुरैनी मुख्यालय स्थित बूथ अध्यक्ष मंटू भगत के आवास पर भारतीय जनता पार्टी पुरैनी द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया. सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रौशन कुशवाहा ने व संचालन महामंत्री धर्मेंद्र यादव ने किया. मंडल अध्यक्ष रौशन कुशवाहा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए साहस व पुरुषार्थ का परिचय दिया. राष्ट्र निर्माण में उनका अमूल्य योगदान याद किया जायेगा. डॉ मुखर्जी ने निडर होकर पंडित नेहरू की नीतियों का विरोध किया. वैकल्पिक राजनीति की नींव रखी. उनका यह विचार आज भी भाजपा की प्रेरणा है. धारा 370 को हटाकर व राम मंदिर का पुनर्निर्माण कर प्रधानमंत्री मोदी ने उनके सपनों को साकार किया है. जिला मंत्री मनोज सिंह ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का पुरोध बताया. कहा कि डॉ मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाए रखने के लिए आजीवन संघर्ष किया. उन्होंने जनसंघ की स्थापना कर वैकल्पिक राजनीतिक विचारधारा प्रस्तुत की, जो आज भाजपा के रूप में देश की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. मौके पर पवन झा, निरंजन कुमार झा, विलास शर्मा, नारायण चौधरी, मुन्ना पंडित, मंटू भगत सुनील मेहता, अशोक पंडित, मणिकांत सिंह, शालिग्राम शर्मा, सियाराम पंडित, शिवनारायण मंडल, विवेका साह, अविनाश शर्मा, सिकंदर पासवान, दिनेश पासवान, अखिलेश मेहता, पप्पू चंद्रवंशी आदि शामिल हुये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

