11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीलरों ने सरकार व पुलिस के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च

डीलरों ने सरकार व पुलिस के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च

कुमारखंड.

प्रखंड मुख्यालय में रविवार की शाम डीलरों ने सरकार व पुलिस के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला. डीलरों ने कहा कि बीते दिनों पटना के गांधी मैदान में मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान सरकार व पुलिस प्रशासन ने डीलर संघ के वरिष्ठ नेता अम्बिका प्रसाद यादव व डीलरों पर किये लाठी चार्ज व गिरफ्तारी के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च में शामिल दिलीप कुमार ने कहा कि पूर्वी चंपारण से हमारी मांगों को लेकर वरिष्ठ नेता अम्बिका प्रसाद यादव और करीब 50 हजार डीलरों ने 30 हजार रुपये मानदेय व पूर्व की भांति अनुकंपा समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर शांतिपूर्ण पदयात्रा करते हुए गांधी मैदान पहुंचे थे. जहां सरकार और उनकी पुलिस डीलरों पर लाठी चार्ज और वाटर केनन से हमला कर घायल कर दिया व नेता अम्बिका प्रसाद यादव के साथ आठ डीलरों को गिरफ्तार कर लिया. कहा कि सरकार यदि अम्बिका प्रसाद यादव और डीलरों को नहीं छोड़ती है, तो एक सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जायेगी. मार्च में त्रिभुवन कुमार, राहुल कुमार, सुदीप कुमार, सुधीर ठाकुर, लालो साह, अंजू कुमारी, बिजेंद्र कुमार, मो खातिम, संजय पासवान, प्रमोद कुमार राम, राजीव रंजन, मुकेश कुमार, ममता कुमारी, अमर कुमार, अमित कुमार, देवेश कुमार, शमशेर आलम, मो कैयूम आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel