मधेपुरा. बिहार बोर्ड ने 11वीं नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. 11वीं कक्षा की परीक्षा 17 से 25 मार्च 2025 तक आयोजित की जायेगी, जबकि नौवीं कक्षा की परीक्षा 20 से 25 मार्च 2025 तक चलेगी. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि भी घोषित की गयी है. बिहार बोर्ड द्वारा 11वीं और नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में आयोजित की जायेगी. बोर्ड द्वारा परीक्षा सामग्रियों की गोपनीयता बनाए रखने के निर्देश दिया है. परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विद्यालय प्रधान और जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिये गए हैं.
इन तिथियों को होगी परीक्षा11वीं वार्षिक परीक्षा: 17 मार्च से 25 मार्च 2025 के बीच होगी तो नौवीं वार्षिक परीक्षा: 20 मार्च से 25 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जायेगी. वहीं 11वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा: 26-27 मार्च 2025 को होगी तो नौवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा: 26 मार्च 2025 को ली जायेगी.
परीक्षा सामग्री और प्रश्न पत्रों का वितरण
बिहार बोर्ड ने जिला शिक्षा कार्यालय को 10 से 13 मार्च के बीच परीक्षा सामग्री और प्रश्न पत्रों को भेजने की तारीख तय किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा की सामग्री परीक्षा प्रारंभ होने से पहले संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों या उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है