ग्वालपाड़ा. थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड नंबर 10 निवासी 54 वर्षीय ददन सिंह की गुरुवार को इलाज के दौरान आइजीआइएमएस में मौत हो गयी. ज्ञात हो कि 12 मई को एनएच-106 पर भर्राही बाजार के पास स्कॉर्पियो सवार पांच लोग सहरसा जिले के धबोली से सुपौल जिले के अनदीपट्टी बारात में गये थे. लौटते समय हाइवा ने स्कॉर्पियो में धक्का मार दिया, जिससे संतोष सिंह राठौड़ उर्फ बबलू सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी थी. ददन सिंह, अशोक सिंह, ललन सिंह और शाहपुर पंचायत के मुखिया पति संतोष सिंह घायल हो गया था. सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. ददन सिंह की हालत ज्यादा खराब थी. पहले उन्हें सहरसा ले जाया गया. फिर पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर कर दिया, जहां गुरुवार को मौत हो गयी. ददन सिंह परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि वे बहुत नेक इंसान थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है