कुमारखंड.
थाना क्षेत्र की इसरायण खुर्द पंचायत में रंगदारी नहीं देने पर खेत में लगे फसल को बर्बाद कर दिया. भू-स्वामी ने रंगदारों द्वारा हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगायी है. पंचायत के यदुआपट्टी वार्ड सात निवासी लालमुहम्मद ने एसपी को आवेदन देकर पडोसी मो नबी, मो तबारक, मो फरमुद, मो नसरुद्दीन, मो हबीब, मो कलाम, मो अमरुल, मो मुख्तार व अन्य अज्ञात के विरुद्ध रंगदारी का विरोध करने पर मारपीट समेत घर में तोड़ फोड़ एवं केवाला की जमीन में लगे फसल को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है. कहा कि दो बार केस भी दर्ज कराया. अलग-अलग दर्ज मामले में अनुसंधानकर्ता द्वारा एक भी अभियुक्तों की गिरफ़्तारी नहीं की गयी. मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है