मधेपुरा. जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कार्यरत सीनियिर डाॅक्टर प्रिय रंजन भास्कर को मेडिकल कॉलेज में उपाधीक्षक बनाया गया. इस पर जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रो मनोज भटनागर ने कहा कि डॉ भास्कर के द्वारा लगातार किए जा रहे अच्छे कार्यों के कारण उनको यह दायित्व सौंपा गया. बधाई देने वालों में डॉ संजय सत्यार्थी, जदयू के नेता सांसद प्रतिनिधि प्रो विजेंद्र नारायण यादव, जिलाध्यक्ष प्रो रमेश ऋषिदेव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी, नरेश पासवान, जदयू के जिला प्रवक्ता डॉ राजीव जोशी, वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ धर्मेंद्र राम आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

