मधेपुरा. जन सुराज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ललन यादव शनिवार को मधेपुरा पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. पार्टी संगठन की बैठक की गयी. प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन समय की मांग है. यहां के युवा बेरोजगार हैं, किसान परेशान हैं. शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है. बैठक में जिलाध्यक्ष दीप नारायण यादव, जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव, जिला अभियान संयोजक आफताब आलम, संगठन जिला अध्यक्ष सुनील सुमन, संगठन जिला महासचिव चितरंजन सिंह, चुनाव पर्यवेक्षक सहरसा जिला प्रभारी किशोर कुमार, अनुमंडल महिला उपाध्यक्ष निर्मला देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता माजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है