आलमनगर. बकरीद पर्व शनिवार को नगर पंचायत व प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. वहीं एक-दूसरे से बधाई दी. बकरीद के मौके पर प्रखंड मुख्यालय सहित खुरहान, चकरामी बासा बड़गांव मुस्लिम टोला, मधेली, मधेली दियरा, बिषणुपुर मुस्लिम टोला, कुंजौडी, बजराहा ,बैतुल्लाह बासा, सुखारघाट, भागीपुर, आदि टोले में स्थित ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा की. पर्व के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर बीडीओ अजय कुमार ,सीओ दिव्या कुमारी, बीएओ नरेंद्र सिंह,थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, एसआइ आशुतोष त्रिपाठी, महेंद्र सिंह, प्रेमचंद पासवान, रघुनंदन राघव, आदि पुलिस बलों के साथ प्रखंड क्षेत्र के चिन्हित जगहों घूम-घूम कर जायजा लेते देखे गए. पर्व के मौके पर राजद के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर नवीन कुमार निषाद, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सर्वेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि किसी भी धर्म में कोई भी पर्व निष्ठा, सेवाभाव,एकता,आपसी भाईचारा,प्रेम,शांति व सुकून के लिए काफी विश्वास के साथ मनाया जाता है. पर्व को मिल-जुलकर मनाने से आपसी प्रेम को बढ़ावा मिलता है. मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, जदयू नेता राजेश्वर राय, चंद्रशेखर चौधरी, ई सुमन कुमार सिंह, नंदकिशोर सिंह, निर्भय कुमार सिंह, मुखिया राहुल मंडल, रमेश कुमार रमण,मुखिया प्रतिनिधि राजाराम शमां, पूर्व मुखिया सुबोध ऋषिदेव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है