निर्मली. थाना क्षेत्र के हरियाही गांव के समीप एनएच 27 पर रविवार को तेज रफ्तार की कार अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गये. बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार डिवाइडर से टकरा गये. टक्कर के बाद कार भी डिवाइडर से टकरा गई, जिससे क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि कार में सवार एक महिला सहित चार लोग सुरक्षित बच गए. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. घायलों की पहचान मधेपुरा जिले के परमानंदपुर प्रखंड अंतर्गत जयपुरा जागीर गांव वार्ड संख्या एक निवासी रणवीर यादव और चंदेश्वरी प्रसाद यादव के रूप में हुई. जख्मी के परिजनों ने बताया कि बाइक सवार चाचा-भतीजा लड़का देखने मधुबनी जिले के महादेवमठ स्थित डकही गांव जा रहे थे. अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल दोनों व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद रणवीर यादव की स्थिति सामान्य पायी गयी. जबकि चंदेश्वरी यादव की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. निर्मली थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष प्रति कुमारी ने बताया कि घटना को लेकर अब तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है