15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में रिक्त चार पंच पद के अभ्यर्थी निर्विरोध घोषित

आयोग के निर्देश पर शनिवार से लेकर सोमवार तक उक्त दाखिल नामांकन पर्चे की संमीक्षा किया जाना प्रस्तावित है.

एक पंसस व एक वार्ड पद के लिए होगा चुनाव, संविक्षा में सभी 10 अभ्यर्थियों के पर्चे पाये गये वैद्य बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में रिक्त रहे एक पंसस, एक वार्ड एवं चार पंच पद के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किए गए सभी 10 अभ्यर्थियों के पर्चे जांचोपरांत शनिवार को वैध पाए गए. इसके कारण शनिवार को हुई स्क्रुटनी (संविक्षा) के बाद कैंजरी पंचायत में एक समिति सदस्य पद पर तीन अभ्यर्थियों के दावेदारी से त्रिकोणीय स्थिति बनी हुई है. वहीं सकरोहर में भी एक वार्ड सदस्य पद के लिए तीन अभ्यर्थी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. जबकि महिनाथनगर ,बोबिल एवं कैंजरी में पंच के रिक्त एक एक पद के विरुद्ध एक एक ही अभ्यर्थी द्वारा ही नामांकन पर्चा दाखिल किए जाने से उनके निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है. विदित हो कि बीते शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन तक कैंजरी के एक पंसस पद के विरुद्ध तीन अभ्यर्थी एवं सकरोहर पंचायत के एक वार्ड सदस्य पद के विरुद्ध तीन अभ्यर्थी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था. जबकि उक्त पंचायत के रिक्त एक एक पंच पद के लिए मात्र एक एक अभ्यर्थी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था. आयोग के निर्देश पर शनिवार से लेकर सोमवार तक उक्त दाखिल नामांकन पर्चे की संमीक्षा किया जाना प्रस्तावित है. जबकि नामवापसी की तिथि अगामी 24 जून से लेकर 25 जून तक रहेगा. संविक्षा के बाद कैंजरी में एक पंचायत समिति सदस्य पद एवं सकरोहर पंचायत में एक वार्ड सदस्य पद के लिए आगामी 9 जुलाई को उपचुनाव होना तय है, जबकि 11 जुलाई को मतगणना कर निर्वाचित हुए अभ्यर्थी की घोषणा कर उनको प्रमाण पत्र सौंप दी जाएगी. इसको लेकर कैंजरी एवं सकरोहर में संबंधित प्रत्याशी एवं इनके समर्थकों ने अपने अपने पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए पुरी शक्ति झोक दी है. इससे गांव में चुनावी उत्सव का माहौल बना हुआ है. इस संबंध में बीपीआरओ सह एआरओ प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि संविक्षा में अलग-अलग पद के सभी 10 पर्चे वैध पाए गए. वही आयोग के निर्देशानुसार नामवापसी के बाद मैदान में डटे कैंजरी के पंसस प्रत्याशी एवं सकरोहर के वार्ड सदस्य प्रत्याशी के बीच अगामी 9 जुलाई को चुनाव कराया जाना तय है इस दौरान संबंधित अभ्यर्थियों को चुनाव आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया गया एवं गड़बड़ी की शिकायत पर जांचोपरांत कारवाई सुनिश्चित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel