ग्वालपाड़ा. टेमा भेला पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसाहा में सोमवार को बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की जयंती मनायी गयी. मौके पर बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. वक्ताओं ने बीपी मंडल के जीवन व उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने समाज के कमजोर वर्गों को अधिकार व सम्मान दिलाने का कार्य किया. उनके विचार आज भी समाज को नई दिशा देता है. प्राचार्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों को समाज सुधारकों से प्रेरणा लेने का अवसर मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

