मधेपुरा. समाजवादी चिंतक, स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ भूपेंद्र नारायण मंडल की पुण्यतिथि की तैयारी शुरू कर दी गयी है. आयोजन को मूर्त रूप देने के लिए जिला मुख्यालय स्थित सार्क इंटरनेशनल स्कूल परिसर में भूपेंद्र विचार मंच की बैठक अध्यक्ष पूर्व प्रति-कुलपति प्रो केके मंडल की अध्यक्षता व सचिव परमेश्वरी प्रसाद यादव के संचालन में हुई. बैठक में पुण्यतिथि आयोजन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. भूपेंद्र नारायण मंडल विचार मंच के सचिव परमेश्वरी प्रसाद यादव ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 मई को भूपेंद्र नारायण मंडल की पुण्यतिथि जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक स्थित भूपेंद्र प्रतिमा स्थल व दिन के तीन बजे से घैलाढ़ प्रखंड के आदर्श महाविद्यालय घैलाढ़ जीवछपुर में विचार मंच व महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जायेगा. -समाजवादी चिंतकों का होगा जुटान- सचिव परमेश्वरी प्रसाद यादव ने बताया कि 29 मई को सबसे पहले जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक स्थित भूपेंद्र प्रतिमा स्थल पर सुबह साढ़े सात बजे विचार मंच के पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों द्वारा माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किया जायेगा. वहीं दूसरे सत्र में तीन बजे से घैलाढ़ प्रखंड के आदर्श महाविद्यालय घैलाढ़ जीवछपुर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें भूपेंद्र नारायण मंडल को चाहने वाले व समाजवादी चिंतकों का जुटान होगा. भूपेंद्र नारायण मंडल विषय पर होगा मंथन विचार मंच के सचिव परमेश्वरी प्रसाद यादव ने बताया कि भूपेंद्र नारायण मंडल के पुण्यतिथि के अवसर पर व्यवस्था परिवर्तन व भूपेंद्र नारायण मंडल विषय पर परिचर्चा आयोजित की जायेगी. जिसमें संबंधित विषय पर इससे जुड़े विचारकों का संबोधन किया जायेगा. इस अवसर पर पुराने समाजवादी हस्तियों का सम्मान भी किया जायेगा. ई प्रणव प्रकाश के नेतृत्व में आयोजन को यादगार बनाने में जुटी स्वागत समिति भूपेंद्र विचार मंच की बैठक में सर्वसम्मति से आदर्श महाविद्यालय घैलाढ़ जीवछपुर के सचिव ई प्रणव प्रकाश को स्वागताध्यक्ष बनाया गया. ई प्रणव प्रकाश ने बताया कि बताया कि आयोजन को यादगार बनाने के लिए जगह-जगह बैनर लगाकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने व आस-पास के लोगों को आमंत्रण पत्र द्वारा आमंत्रण की तैयारी शुरू कर दी गई है. बैठक में विचार मंच के उपाध्यक्ष प्रो सच्चिदानंद यादव, प्रो शचींद्र, वरीय कार्यकारिणी सदस्य प्रो अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष डाॅ आलोक कुमार, संयुक्त सचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है