24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना चालान के गिट्टी लोड ट्रैक्टर जब्त

बिना चालान के गिट्टी लोड ट्रैक्टर जब्त

प्रतिनिधि, फुलौत

भटगामा जीरो माइल के पास बिना चालान के अवैध गिट्टी लदे एक ट्रैक्टर को चौसा पुलिस ने जब्त किया. पूछताछ के दौरान चालक ने अवैध रूप से कारोबार कर रहे मालिक का नाम बताया. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक व मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया.

प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि बिना चालान के लगातार हो रहे अवैध रूप से गिट्टी बालू के कारोबार की रोकथाम को लेकर पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है. इस दौरान पुलिस ने एक गिट्टी लदे अवैध ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया. चालक चौसा पश्चिमी निवासी मो साजो, डिपो ऑनर सह ट्रैक्टर मालिक रोशन जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है.

मारपीट में एक घायल

फुलौत .

चौसा थाना के चौसा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत सहोरा टोला में मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया,जिसका इलाज भागलपुर के मायागंज में चल रहा है. वहीं प्रशिक्षु एसडीपीओ सह थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. एक पक्ष के विवेक पासवान को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

हंगामा करते शराबी गिरफ्तार, जेल

फुलौत .

शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. प्रशिक्षु एसडीपीओ सह थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि शराब पीकर फुलौत थाना क्षेत्र कर अजगैवा निवासी चंद्रशेखर सिंह को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर चौसा अस्पताल लाया गया, जहां डाॅक्टर ने शराब पीने की पुष्टि की. बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्जकर उसे जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें