14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध मांगुर मछली लदा ऑटो जब्त, किया नष्ट

अवैध मांगुर मछली लदा ऑटो जब्त, किया नष्ट

बिहारीगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच 91 पर तुलसिया पेट्रोल पंप के पास शनिवार को मत्स्य विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर एक ऑटो से करीब एक लाख रुपये की अवैध मांगुर मछली को बरामद किया, जिसे नष्ट कर दिया गया. वहीं चालक को गिरफ्तार कर लिया. मत्स्य प्रसार पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बिहारीगंज बाजार में बड़े पैमाने पर मांगुर मछली का खेप उतने वाला है. मत्स्य विभाग की टीम ने एक ऑटो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 11 टी 7964 का पीछा कर रोकवाया. पकड़े चालक पूर्णिया जिला थाना बीकोठी दिवरा बाजार निवासी गोविंद कुमार पिता मनटू मंडल व ऑटो मालिक पूर्णिया जिला थाना बीकोठी कुशा मल्लिक भवानीपुर निवासी यदु मंडल पिता गोविंद के द्वारा अवैध मांगुर मछली का कारोबार पश्चिम बंगाल से करता है. वहीं अवैध मांगुर मछली को बरामद किया गया. थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि मत्स्य विभाग के द्वारा आवेदन दिया गया है ओर चालक को पकड़ कर दिया गया है. अवैध कारोबार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह, सीओ अविनाश कुमार, मत्स्य विभाग पदाधिकारी संतोष कुमार, चंदन कुमार, शिव शंकर कुमार, साक्षी प्रिया, राधा कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel