डीपीएम व प्रबंधक ने दिखायी हरी झंडी
मधेपुरा.
सदर अस्पताल के परिसर से सोमवार को आशा ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली सदर अस्पताल से निकलकर पूरे बाजार का भ्रमण करते हुये पुनः अस्पताल आया. रैली का नेतृत्व डीपीएम प्रिंस कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य चुनाव में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना एवं एक जागरूक लोकतंत्र का निर्माण करना है. रैली में सदर अस्पताल के प्रबंधक कुमार नवनीत चंद्र, डीसीएम संजीव सिन्हा, अमरजीत कुमार, दीपिका सिंह रेनू, बेबी कुमारी, नूतन कुमारी, आराध्या कुमारी, प्रीति कुमारी, खुशबू कुमारी व सभी आशा फेसिलेटर शामिल हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

