– उच्च स्तरीय जांच का ग्रामीण कर रहे है मांग – सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत पटोरी पंचायत के रामपुर में निर्माण हो रहे पंचायत सरकार भवन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया है. अनियमितता भी ऐसी की उसका कोई जवाब नहीं है. बताया गया कि एक तो जहां पंचायत सरकार भवन बन रहा है वहां बारिश के समय आठ से दस फीट तक पानी आ जाता है. ऐसे जगह पर लगभग दो करोड़ 80 लाख के लागत से उक्त निर्माण हो रहा है. उक्त स्थल पर ठोस कार्य करने की आवश्यकता है लेकिन कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. आरोप लगाया गया कि 70 प्रतिशत मिट्टी वाले बालू से निर्माण कार्य किया जा रहा है. जबकि ईट जोड़ने के बाद स्पष्ट रूप से खर पतवार दिख रहा है. ईट, गिट्टी निम्न क्वालिटी का है. जबकि काफी पुराना और निम्न क्वालिटी का सीमेंट इस्तेमाल किया जा रहा है. सीमेंट बोड़ा में ही जमने लगा है. सीमेंट की बोरी खोलकर उससे ढेला अलग कर सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है. वहीं ग्रामीण कारू सिंह, नीतीश कुमार, नितेश कुमार, नागेंद्र मंडल सहित अन्य ने बताया कि उक्त निर्माण में काफी अनियमितता बरती जा रही है. वह भी ग्रामीणों को तब पता चला जब वे लोग उस रास्ते से गुजर रहे थे. इस दौरान उनलोगों ने देखा कि मिट्टी वाले बालू से ईंट जोड़ाई का काम किया जा रहा है. जब निर्माण स्थल के अंदर गए तो देखा कि जिस बालू से निर्माण किया जा रहा है. उसमें काफी मात्रा में खर पतवार है. वहां पहुंचने से पहले जितना ईट जोड़ा गया था उसमें स्पष्ट रूप से खर, पतवार और घास मौजूद थे. जबकि ईट भी निम्न क्वालिटी का था. जिस सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा था वह निम्न क्वालिटी का होने के साथ- साथ जमा हुआ भी था. कार्य स्थल पर योजना से संबंधित कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया था. वहीं निर्माण एजेंसी के जय किशोर सिंह ने दूरभाष पर बताया कि उक्त स्थल पर कार्य करने में स्थानीय कुछ लोग काफी परेशान कर रहे है. निर्माण स्थल से बनाया गया तात्कालिक स्टोर रूम को भी लोग लेकर चले गए. बोर्ड भी उखाड़ दिया गया. जबकि खाली जमीन से सामान लदा ट्रेक्टर लाने के लिए रूपये तक लिए गए है. वर्जन पटोरी के रामपुर में बन रहे पंचायत सरकार भवन निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली है. जल्द ही जांच की जाएगी. आशुतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

