ग्वालपाड़ा . एनएच 106 पर पोस्ट ऑफिस के सामने गुरुवार को बाइक व टोटो में टक्कर हो गयी, जिससे एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार नोहर निवासी दिलखुश कुमार ठाकुर टोटो से ग्वालपाड़ा बस स्टेंड से थाना की ओर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार ने धक्का मार दिया, जिससे दिलखुश की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक को एक लड़का व एक लड़की है. पत्नी अलका देवी का रो- रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

