मुरलीगंज. पुलिस ने गुप्त सूचना पर मीरगंज वार्ड नंबर 11 में छापेमारी कर एक किराये के मकान से अवैध हथियार बरामद किया. जानकारी के अनुसार ऑर्केस्टा संचालक राजीव साह पिता छोटीलाल साह निवासी पतरघट, जिला सहरसा ललेश्वर साह के घर में किरायेदार के रूप में रह रहा था. सूचना मिली कि उसके कमरे में हथियार छिपाया गया है. पुलिस ने कमरे की तलाशी ली. इस दौरान एक कट्टा बरामद किया गया. मौके पर आरोपी फरार हो गया.. पूछताछ में आरोपी के बेटे ने बताया कि कट्टा उसके पिता का है, जिसे वह ऑर्केस्टा कार्यक्रम में साथ रखते हैं. पुलिस फरार आरोपी राजीव साह की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

