मधेपुरा. मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर सोमवार की देर रात बेटी को ट्रेन में बिठाकर लौट रहे पिता की ट्रेन से उतरने के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सुखासन चकला निवासी रविंद्र कुमार यादव के रूप में हुई है. वे धबौली के केशवपुर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत थे. वर्तमान में वे नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 में परिवार के साथ रहते थे. परिजनों के अनुसार रविंद्र सोमवार की देर रात बेटी को कोसी एक्सप्रेस ट्रेन में बिठाने के लिए दौरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन गया था. बेटी को ट्रेन में बिठाकर वह ट्रेन से बाहर प्लेटफॉर्म पर उतरने का प्रयास कर रहे थे कि ट्रेन खुली गयी. वे असंतुलित होकर प्लेटफॉर्म पर गिर पड़े. गिरने के बाद उन्हें गंभीर चोटें आयी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर सहरसा रेल थाना भेजा दिया. इस हादसे की पुष्टि आरपीएफ एएसआइ राकेश कुमार ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है