शंकरपुर शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत बेहरारी वार्ड नंबर दो में लगातार हो रहे बारिश के दौरान बज्रपात होने के चलते एक कच्चा मकान ढह गया. इसके मलबे में एक मासूम बच्चा दब गया, इससे उसकी मौत हो गयी. वहीं दो बच्चे घायल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बैहरारी गांव में रविवार सुबह जोरदार बारिश हो रही थी. बारिश से बचने के लिये तीन बच्चे को लेकर उसकी मां घर के बरामदे पर ही लेटी हुई थी. इस दौरान बज्रपात होने से मिट्टी का कच्चा मकान भर-भराकर गिर गया. इस दौरान तीनों बच्चे मलबे में दब गया. ग्रामीणों ने तुरंत बच्चों को गिरे हुए कच्चे मकान से बाहर निकाला. इस दौरान मसहुर सरदार के छह वर्षीय बच्ची प्रिति कुमारी की दम घुटने मौत हो गयी. वहीं दो अन्य बच्चे पांच साल के बबलु कुमार और तीन साल के अनु कुमारी की हालत नाजुक बनी हुई है. साथ ही बच्चे की माता लुखिया देवी को भी गंभीर चोटे आयी है. बच्चे की मौत से परिवार सदमे में है. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक चंद्रहास चौपाल, राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, मुखिया प्रतिनिधि राहुल यादव ने पीड़ित परिवार के यहां पहुंचकर परिवार के लोगों को ढाढस बंधाया और सरकार से नियमानुसार सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. इस बाबत सिंहेश्वर थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि बच्चे के सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

