चौसा : अरजपुर पश्चिमी पंचायत के भटगामा से भागलपुर तक जाने वाली फोर लेन मार्ग को बिंदटोली के ग्रामीणों ने आठ घंटा तक जाम कर दिया. इससे यातायात पूर्णतया बंद हो गया. इसमें सैकड़ों ट्रक, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल सवार यहां तक की शव वाहन भी घंटों जाम में फंसे रहे. इस उमस भरी गरमी में हजारों […]
चौसा : अरजपुर पश्चिमी पंचायत के भटगामा से भागलपुर तक जाने वाली फोर लेन मार्ग को बिंदटोली के ग्रामीणों ने आठ घंटा तक जाम कर दिया. इससे यातायात पूर्णतया बंद हो गया. इसमें सैकड़ों ट्रक, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल सवार यहां तक की शव वाहन भी घंटों जाम में फंसे रहे. इस उमस भरी गरमी में हजारों की संख्या में बिंदटोली खोपरिया और पौड़ा टोला गांव के ग्रामीणों ने बीच सड़क पर टेंट लगाकर पर बैठे रहे. सड़क जाम के दौरान बिंदटोली, लौआलगाम पूर्वी, खोपरिया आदि के ग्रामीणों ने कहा स्थानीय अधिकारी से लेकर वरीय अधिकारी कोई भी इस ओर ध्यान नहीं देता. सड़क के बिना किसी भी गांव, जिला, राज्य का विकास संभव नहीं है.
सड़क ही विकास की मुख्य कड़ी होती है. जिससे हमलोग बहुत पीछे हो गये हैं. बाढ क्षेत्र होने के कारण आवागमन से वंचित हो जाते है लोग . इसी संबंध में प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष शशि कुमार यादव ने कहा कि यह क्षेत्र बाढ़ क्षेत्र है. जिससे छह माह तक आवागमन की सुविधा से वंचित हो जाते हैं. हमलोग पिंजरे के बंद पक्षी की तरह एक ही जगह पर पंख मारकर रहते आ रहे हैं. इसलिए सरकार को हमलोगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराना चाहते है.
इसके संबंध में कई बार प्रखंड के स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई और केवल आश्वासन मिला. क्षेत्रीय विधायक से भी हम लोगों ने अपनी बात रखी थी. लेकिन केवल आश्वासन के सिवाय कुछ भी नहीं मिल पाया.
मांग नहीं मानी, तो करेंगे आमरण अनशन . पूर्व मुखिया नीरज कुमार सिंह ने कहा कि वास्तव में 25,000 की जनसंख्या इस मार्ग से गुजरती है. जबकि हमलोग काफी परेशानी का सामना करते हैं. आने जाने में दिक्कत होती है. सड़क नहीं रहने से हम सबों का विकास रूक सा गया है. इसलिए सरकार हमारी मांगों को मांने अन्यथा 17 जून को प्रखंड मुख्यालय का घेराव करते हुए अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर सभी ग्रामीण बैठेंगे. मौके मुन्ना कुमार जायसवाल ने कहा कि सड़क के बिना विकास से वंचित है.
क्या कहते हैं अधिकारी . अंचलाधिकारी चौसा अजय कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है. स्थानीय प्रशासन की ओर से जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी करेंगे. तथा आप की मांग को जिलाधिकारी महोदय एवं सरकार को देने का काम करेंगे. ताकि आपकी मांग के अनुरूप सड़क निर्माण कर सके. 13 जून के अंदर सड़क के लिए जो जमीन की आवश्यकता होगी, उसकी पैमाइश शुरू कर दिया जायेगा. इस मौके पर शंकर पोद्दार भाकपा माले ,अखिलेश कुमार ,कुंदन शर्मा, रूपेश कुमार, पवन कुमार, श्रवण महतो, सुबोध कुमार, वासुदेव, गुरुदेव साह, विद्यानंद पासवान, अवधेश शर्मा ने रोड जाम कर रखा था.