17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में घायल महिला सीधे पहुंची समाहरणालय

सिंहेश्वर : शनिवार को समाहरणालय में अजीबों गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी. बच्चों के मारपीट में घायल एक जख्मी महिला डीएम गोपाल मीना के पास पहुंच कर न्याय की गुहार लगाने लगी. डीएम ने तत्काल एंबुलेंस मंगवाकर जख्मी महिला को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा. डीएम की पहल पर सदर अस्पताल पहुंचे सिंहेश्वर थाना […]

सिंहेश्वर : शनिवार को समाहरणालय में अजीबों गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी. बच्चों के मारपीट में घायल एक जख्मी महिला डीएम गोपाल मीना के पास पहुंच कर न्याय की गुहार लगाने लगी. डीएम ने तत्काल एंबुलेंस मंगवाकर जख्मी महिला को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा. डीएम की पहल पर सदर अस्पताल पहुंचे सिंहेश्वर थाना के सबइंस्पेक्टर ने घायल महिला का फर्द बयान दर्ज किया.

घायल महिला सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के बुढ़ावे गांव निवासी रामदेव ऋषिदेव की पत्नी रंजू देवी बतायी गयी है. सदर अस्पताल में इलाजरत महिला ने सिंहेश्वर पुलिस को दिये बयान में कहा कि गांव के जग्रनाथ ऋषिदेव ने ईट से सिर फोड़ दी. महिला ने मारपीट के बाद सीधे डीएम के यहां आने की बात कही है.

महिला ने डीएम से न्याय करने की गुहार लगायी है बताया जाता है कि बुढ़ावे वार्ड नंबर दो में बच्चों की लड़ाई को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये. इस दौरान बुढ़ावे वार्ड नंबर 13 के जग्रनाथ ऋषिदेव ने आवेश में आकर रंजू देवी पर ईट से प्रहार कर दिया. इस बाबत सिंहेश्वर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि घायल महिला के फर्द बयान दर्ज कर लिया गया. प्राथमिकी दर्ज कर नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें