Advertisement
लोगों का प्रदर्शन, भागे अफसर
आक्रोशित ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद वाहन छोड़ भागे डीपीओ, सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका डीएम व एसपी ने लिया मामले का संज्ञान, पुलिस बल ने मुक्त कराया वाहन कुमारखंड : कुमारखंड थाना के भतनी ओपी अंतर्गत टेंगराहा सिकयाहा पंचायत में केंद्र संख्या-208 के सेविका चयन के दौरान गड़बड़ी करने को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी का […]
आक्रोशित ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद वाहन छोड़ भागे डीपीओ, सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका
डीएम व एसपी ने लिया मामले का संज्ञान, पुलिस बल ने मुक्त कराया वाहन
कुमारखंड : कुमारखंड थाना के भतनी ओपी अंतर्गत टेंगराहा सिकयाहा पंचायत में केंद्र संख्या-208 के सेविका चयन के दौरान गड़बड़ी करने को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी का ग्रामीणों ने वाहन घेर कर विरोध-प्रदर्शन किया. वाहन छोड़ कर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, बालविकास पदाधिकारी समेत महिला पर्यवेक्षिका वार्ड सभा से जान बचा कर भाग गयीं.
जानकारी के अनुसार जिला पदाधिकारी के न्यायादेश के आलोक में पंचायत के वार्ड संख्या -03 के सेविका चयन को लेकर गुरुवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राखी कुमारी के नेतृत्व में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भतनी में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था.
ग्राम सभा के दौरान सेविका चयन संबंधी मामलों को लेकर बिंदुवार चर्चा की गयी. इस दौरान आवेदिका नीलू कुमारी के पति वार्ड सदस्य मनोज यादव के इस्तीफा पर चर्चा की गयी. इस दौरान वार्ड सदस्य द्वारा एक बार ही इस्तीफा देने की बात कही. संगीता कुमारी व उनके पति संजय कुमार द्वारा मनोज यादव के विभिन्न तिथियों में तीन बार इस्तीफा देने की जानकारी देते हुए साक्ष्य भी प्रस्तुत किया गया. संजय कुमार के साक्ष्य के साथ – साथ पंचायत कार्यालय के दस्तावेज को भी सिरे से खारिज करते हुए झूठला ने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये.
वाहन घेर किया विरोध-प्रदर्शन. आक्रोशित ग्रामीणों ने भतनी ओपी के समक्ष खड़ी डीपीओ के वाहन को घेर कर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और जिला पदाधिकारी को स्वयं आकर मामले के निष्पादन की मांग करने लगे. इसी दौरान कार्यरत सेविका संगीता कुमारी द्वारा जमा कराये गये चयन पत्र, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, पंचायत कार्यालय की पंजी एवं सूचना अधिकार के तहत प्राप्त साक्ष्यों को लेकर सीडीपीओ दर्शना कुमारी और एलएस साधना कुमारी व डीपीओ राखी कुमारी सीडीपीओ जान बचा भाग गयी.
डीएम व एसपी के पहल के बाद निकाला गया वाहन. घटना की सूचना लोगों द्वारा डीएम और एसपी को भी दे दिया. सूचना पाते ही जिला पदाधिकारी मो सोहैल और एसपी विकास कुमार ने अंचलाधिकारी मनोज वर्णवाल और थाना अध्यक्ष निजामुल हक, ओपी अध्यक्ष रविकांत कुमार को भेज कर वाहन को सुरक्षित बचाने और पदाधिकारियों को वहां से सुरक्षित निकालने का आदेश दिया. आदेश के उपरांत सीओ, ओपी अध्यक्ष ने प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू यादव तथा मुखिया संघ उपाध्यक्ष ओम कुमार, मुखिया भरत साह, मुखिया लीलानंद साह ने प्रदर्शन को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement