24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों की हड़ताल से काम बंद

विरोध. निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में एलएंडटी के रवैये से नाराजगी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का निर्माण बंद हो गया है. कंपनी के मजदूर भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं. मजदूरों ने कई गंभीर आरोप कंपनी पर लगाये हैं. सिंहेश्वर : कर्पूरी ठाकुर राजकीय मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में एक तरफ जहां […]

विरोध. निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में एलएंडटी के रवैये से नाराजगी

मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का निर्माण बंद हो गया है. कंपनी के मजदूर भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं. मजदूरों ने कई गंभीर आरोप कंपनी पर लगाये हैं.
सिंहेश्वर : कर्पूरी ठाकुर राजकीय मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में एक तरफ जहां डीएम मो सोहैल जून तक काम पूरा करने की बात पर बैठक करते हैं. वहीं, दूसरी तरफ एलएंडटी कंपनी के कर्मियों की लापरवाही के कारण मजदूर हड़ताल करने को मजबूर हैं. मंगलवार की देर शाम तक डीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की निर्माणकर्ता कंपनी एलएंडटी के अभियंताओं के साथ लगभग एक घंटे तक बैठक की और कई दिशा निर्देश दिये.
एमसीआइ से मान्यता के लिए जरूरी भवन को जून माह तक किसी भी स्थिति में पूरा करने के लिए एलएंडटी को कहा. लेकिन, मंगलवार के बैठक की सरगरमी अभी समाप्त भी नहीं हुई थी कि गुरुवार सुबह एकाएक सभी मजदूरों ने काम करना बंद कर दिया. मामले की जानकारी लेने पर कई मजदूरों ने अपनी आपबीती सुनाई और बताया गया कि एलएंडटी में कार्य कर रहे मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
जिस वजह से मजदूरों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वहीं हड़ताल के बाद मजदूर यूनियन व ठेकेदारों के साथ एलएंडटी के वरीय अधिकारियों ने लगभग डेढ़ घंटे तक बैठक की.
यूनियन ने सौंपा मांग पत्र : कोसी ट्रेड यूनियन मधेपुरा के सदस्यों ने एलएंडटी के पीएम अनिल सिंह को मांग पत्र सौंपा. इसमें मुख्य रूप से चार बिंदुओं पर चर्चा कि गयी थी. पहला लेबर रेट को अपडेट करना, दूसरा हर माह की 10 तारीख तक भुगतान कर करने. तीसरा सभी ठेकेदार व मजदूरों से सही व्यवहार करना और चौथा किसी भी ठेकेदार का मेडिकल कॉलेज में काम बंद करने के एक महीने पूर्व यूनियन को सूचित करना. हालांकि, बैठक में मौजूद यूनियन के लोगों ने कई और मांगें थी. इसमें निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में 75 प्रतिशत मजदूर स्थानीय हो.
समय पर नहीं होता है भुगतान : मजदूर व ठेकेदारों ने अपनी समस्या को विस्तारपूर्वक बताया और काम करने में आपत्ति भी जतायी. सभी ने बताया कि लगभग आधे से ज्यादा मजदूरों का भुगतान 2 – 4 महीने से नहीं हुआ है. जिसके कारण ठेकेदार के अंदर काम करने वाले मजदूरों के साथ – ठेकेदारों में भी भूखमरी कि स्थिति उत्पन्न हो गई है.
वहीं कई ठेकेदारों ने यह भी बताया कि कंपनी के लेट लतिफी के कारण किसी का दो लाख के जगह एक लाख का भुगतान होता है. तो किसी का छह लाख के जगह 1.71 हजार ही भुगतान होता है. ऐसे में मजदूरों को समय पर भुगतान नहीं हो पाता है. जिसके कारण मजदूर कार्य करने में अपनी असमर्थता जताते है. वहीं दूसरी तरफ जनवरी माह से श्रम विभाग की ओर से बढ़े हुये दर पर पारिश्रमिक की देने की मांग की गयी. जिस पर कंपनी के पीएम ने बताया कि पूर्व से ही बढ़े हुये दर पर भुगतान किया जा रहा था. लेकिन फिर भी बढ़ी हुई दर पर दोबारा से विचार किया जायेगा और भुगतान किया जायेगा. बहुत जल्द मेडिकल कॉलेज का निर्माण काम पहले की तरह शुरू हो जायेगा.
लगभग आधे से ज्यादा मजदूरों का दो से चार माह तक का पारिश्रमिक अब तक
है बकाया
काम करनेवालों के साथ होता है दुर्व्यवहार
मजदूरों व ठेकेदारों ने कंपनी पर आरोप लगाते हुये यह भी कहा कि काम कर रहे किसी भी मजदूर से वरीय अधिकारी सही से बात तक नहीं करते हैं. हमेशा गाली-गलौज से संबोधित करते है. हालांकि इस विषय में पीएम ने सभी यह कह कर आस्वस्त किया कि आगे से इस प्रकार की समस्या नहीं आयेगी. वहीं कई लोगों ने यह भी बताया कि जब से एलएंडटी में कार्य शुरू हुआ है. तब से यह पांचवा मौका है. जब नौबत हड़ताल तक पहुंच गयी है.
कहते हैं यूनियन सचिव
कोसी ट्रेड यूनियन मधेपुरा के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि कंपनी ने सारी मांगे मान ली है. आज से दुबारा कार्य पूर्व की तरह किया जायेगा. कंपनी के वरीय अधिकारी मजदूरों के पास जाकर सभी की मांगे पूरी होने की बात कही है. मौके पर एलएंडटी कंपनी के सीएम एस के सिंह, प्लानिंग ऑफिसर सुभाशिष दत्ता, प्रशासनिक पदाधिकारी बीबी राय, यूनियन के अध्यक्ष नंदन कुमार, उपाध्यक्ष चन्द्रदेव यादव, महासचिव चंदन कुमार, कार्यालय अधिकारी मुरारी ठाकुर, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, सिकेंद्र यादव, चतुरानन कुमार, रामकृष्ण यादव, अमृत कंस्ट्रक्शन, चंद्रकिशोर मंडल, नवीन कुमार व अन्य मौजूद थे.
कहते हैं एलएंडटी के पीएम
कंपनी के पीएम (प्रडक्शन मैनेजर) अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यूनियन की सारी मांगे मान ली गयी है. मजदूरों का भुगतान 20 तारीख तक हर हाल में कर दिया जायेगा. जिसका पूरा भुगतान बांकि है उसे भी जल्द ही कंपनी को प्रस्ताव भेज शनिवार तक भुगतान कर दिया जायेगा.
पूर्व में एक इंजीनियर ने मजदूरों के साथ दुर्व्यहार किया था. जिसे कंपनी से निकाला चा चुका है. हमें मजदूरों का पूरा ख्याल है अब कंपनी की ओर से किसी प्रकार कि असुविधा नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें