आस्था . मुरलीगंज में प्रखंड स्तरीय अखिल भारतीय संतमत सतसंग का भव्य आयोजन
Advertisement
अनुष्ठानों से महक उठा मुरलीगंज
आस्था . मुरलीगंज में प्रखंड स्तरीय अखिल भारतीय संतमत सतसंग का भव्य आयोजन मोबाइल में मां की नहीं महबूबा की तसवीर रखते हैं युवा : स्वामी योगानंद जी मुरलीगंज : जिले के मुरलीगंज पकिलपार खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय अखिल भारतीय संतमत सतसंग का दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय पांचवां अधिवेशन का भव्य आयोजन किया गया. […]
मोबाइल में मां की नहीं महबूबा की तसवीर रखते हैं युवा : स्वामी योगानंद जी
मुरलीगंज : जिले के मुरलीगंज पकिलपार खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय अखिल भारतीय संतमत सतसंग का दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय पांचवां अधिवेशन का भव्य आयोजन किया गया. सतसंग में महर्षिंमेंही योगाश्रम बैजनाथपुर सहरसा से आये स्वामी योगानंद बाबा जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालु भक्त जनों को अपनी भक्तिमय प्रवचन से मंत्र मुग्ध कर दिये. स्वामी योगानंद जी ने अपने मंतव्य में सामाजिक कुरीतियों को मिटा कर समाज में शांति सद्भाव और आपसी भाई चारे का माहौल बनाने के लिये लोगों को प्रेरित किया. उन्होंने आजकल के युवा पीढ़ी को सतसंग से जुड़ने की बात कही और आजकल युवाओं के बदलते मनोवृत्ति के बारे में कहा कि आजकल युवा वर्ग टेक्नोलॉजी से बड़ी तेज़ी में जुड़ते जा रहे है. अच्छी बात है जुडना भी चाहिए.
लेकिन साथ ही साथ अध्यात्म से भी जुड़कर रहना चाहिये और अपनी संस्कृति सभ्यता को नहीं भुलाना चाहिये. आजकल युवाओं के हाथ में स्क्रीन टच मोबाइल होता है और उसमें तस्वीर अपनी मां की नही बल्कि अपनी महबूबा या अपनी पत्नी की रखते है. कितना मुर्ख है वो ,जो अपनी मोबाईल में मां की तस्वीर नहीं रख सकता. जिस मां ने उसे जन्म दिया उनकी तस्वीर से भी उसे घृणा होती है. भारी संख्या में सतसंग प्रेमियों ने उपस्थित होकर सतसंग के भक्ति सागर में गोता लगाये. सतसंग के आयोजक समिति ने जानकारी दी की गांव के बाहर से आये हुवे भक्त श्रोताओं के लिये आवास और भोजन की समुचित प्रबंध किया गया है. मंच पर स्वामी योगानंद जी महाराज, स्वामी निर्मालानंद जी,स्वामी सदानंद जी , स्वामी लखन जी, स्वामी आनंदी महाराज जी, विन्देशरी बाबा, जयकुमार बाबा, यंज्ञ कर्ता स्वामी दयानंद जी महाराज जी उपस्थित थे. मौके पर हरिपुकला सरपंच पंकज यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि महाबीर यादव, फ्रेंड्स युवा क्लब के संयोजक रविकांत कुमार, संदीप कुमार, स्टूडेंट क्रिकेट क्लब, बाबा जटाधारी युवक संघ के सदस्य के साथ आयोजक समिति में प्रशांत यादव उर्फ गुड्डू यादव, अर्जुन यादव, राजद पंचायत अध्यक्ष सुभाष यादव, राजेंद्र यादव, रंजीत यादव, बिजेंद्र यादव, शंभु यादव, विकास कुमार, चंदन यादव, गौतम यादव, सीताराम यादव, भरत कुमार, मन्नू कुमार, सुरेंद्र राम, शिवकुमार यादव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि किशोर कुमार, राकेश सहित अन्य सक्रीय रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement