17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में कैद हुए बेलो के महादलित

आक्रोश. दबंगों ने रोका रास्ता, विरोध में सड़क पर उतरे, किया प्रदर्शन रास्ता नहीं मिलने के कारण सैकड़ों महादलित परिवारों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. जीतापुर (मधेपुरा) : मुरलीगंज प्रखंड के बेलों पंचायत के वार्ड नंबर आठ सरपंच टोला में महादलितों का रास्ता दबंगों द्वारा रोक दिये जाने से एक हजार की […]

आक्रोश. दबंगों ने रोका रास्ता, विरोध में सड़क पर उतरे, किया प्रदर्शन

रास्ता नहीं मिलने के कारण सैकड़ों महादलित परिवारों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
जीतापुर (मधेपुरा) : मुरलीगंज प्रखंड के बेलों पंचायत के वार्ड नंबर आठ सरपंच टोला में महादलितों का रास्ता दबंगों द्वारा रोक दिये जाने से एक हजार की आबादी को परेशानी हो रही है.
कई दिनों से लोग खेत खलिहान होकर आ जा रहे है. अगर कभी भूल वस रास्ते से कोई चला गया तो उसे दबंगों के द्वारा मारपीट किया जाता है. रास्ता नहीं दिये जाने को लेकर शनिवार को महादलित परिवार के लोगों ने दबंगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी अनुसार प्रखंड के बेलो गांव के वार्ड नंबर आठ में सरपंच टोला के महादलित परिवारों का कुछ दबंगों के द्वारा रास्ता रोक दिये जाने से एक हजार की आबादी को भारी परेशानी हो रही है.
विरोध प्रदर्शन करते महादलित परिवार के सदस्य.
रास्ता नहीं मिलने से बेघर हो गये हैं लोग
पीड़ित लखन ऋषिदेव, सुगिया देवी, फागो ऋषिदेव, सवदेस ऋषिदेव, सल्तु ऋषिदेव, जानकी देवी, बासो ऋषिदेव, लीला देवी सानिया देवी, जोगेंद्र ऋषिदेव, रंभा देवी, राधा देवी सहित कई लोगों ने बताया कि हमलोग के पूर्वज के समय से ही इस होकर आते जाते हैं. इधर कुछ दिनों से ये लोग रास्ते को बंद कर देते है और मार पीट करने लगते हैं. जबकि कई बार लोगों को कहा तो वे आकर समझा कर उनलोगों को चले जाते हैं. फिर वही हरकत करते है. जबकि रास्ता एक छोटी सी पगडंडी ही है. वही इन गरीब महादलित के आने जाने का रास्ता है. मगर अपनी शान के वास्ते पड़ोसी दबंगई करते हैं. दबंगों की मनमानी से आज हजारों की संख्या में महादलित परिवार रास्ता नहीं मिलने से बेघर हो गये है. सीओ जयप्रकाश स्वर्णकार ने कहा कि रास्ता बंद होने की जानकारी नहीं थी न ही महादलित परिवारों द्वारा आवेदन दिया गया है. उक्त स्थल पर पहुंच जांच की जायेगी.
पड़ोसी ने ही रोक दिया है रास्ता
पीड़ितों ने बताया की वार्ड के ही पड़ोसी रवींद्र यादव, गणेश यादव, रामेश्वर यादव, बिलाश यादव, रब्बो यादव ने रास्ता को बंद कर दिया. कई बार मारपीट भी की गयी, जबकि खेत की पगडंडी होकर छोटा सा रास्ता है. ईस पर बेलो के मुखिया स्वदेश कुमार ने बताया मामले की जानकारी हुई है. जल्द ही कोई न कोई रास्ता निकाल लिया जायेगा. किसी को रास्ता रोकने का अधिकार नहीं है. जल्द आपस में मेलजोल कर रास्ता दिलाया जायेगा. जाप के प्रदेश प्रवक्ता सौरव सावन ने कहा महादलितों का रास्ता रोकने से हजारों की रोजी रोटी बंद हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें