9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट का आदेश बिहार में शराबबंदी के निर्णय को सही ठहराता है : नीतीश

मधेपुरा : देशभर में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर शराब की सभी दुकानों पर प्रतिबंध लगाने के सुप्रीमकोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेशुक्रवार को कहा कि यह आदेश बिहार में शराब बंदी के निर्णय को सही ठहराता है. मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने अपनी ‘निश्चय यात्रा’ के तहत यहां ‘चेतना […]

मधेपुरा : देशभर में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर शराब की सभी दुकानों पर प्रतिबंध लगाने के सुप्रीमकोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेशुक्रवार को कहा कि यह आदेश बिहार में शराब बंदी के निर्णय को सही ठहराता है.

मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने अपनी ‘निश्चय यात्रा’ के तहत यहां ‘चेतना सभा’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों की 500 मीटर की परिधि में शराब की सभी दुकानों पर प्रतिबंधन लगाने कासुप्रीमकोर्ट का निर्णय, बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू करने के हमारे निर्णय को सही ठहराता है.”जदयूके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पूर्व में सुझाव दिया था कि शराब बंदी से राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और अब सुप्रीमकोर्ट ने इस पर एक आदेश दिया है.”

सीएमनीतीश शराब बंदी के प्रभाव एवं विकास के ‘सात संकल्पों’ के क्रियान्वयन की तैयारी पर लोगों की राय जानने के लिए अपनी ‘निश्चय यात्रा’ के चौथे चरण में इस सभा को संबोधित कर रहे थे. शराब बंदी को एक मिशन की तरह ले चुके कुमार ने इस राज्य में अप्रैल से लागू शराब बंदी के सकारात्मक प्रभावों को रेखांकित किया, जिसमें दूध, मिठाई, वस्त्र और फर्नीचर सहित अन्य चीजों की खपत बढ़ना शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें