20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के हस्तशिल्पियों का हुआ महासंगम

राष्ट्रीय व्यापार मेला के उद्घाटन के साथ ही मेला में प्रदर्शन व बिक्री शुरू मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में शुक्रवार को राष्ट्रीय व्यापार मेले का भव्य आगाज होते ही हस्तशिल्प सामग्रियों का प्रदर्शन व बिक्री शुरू हो गयी. मधेपुरा में 11 दिनों तक चलने वाले इस मेले में हस्तशिल्प सामग्रियों का […]

राष्ट्रीय व्यापार मेला के उद्घाटन के साथ ही मेला में प्रदर्शन व बिक्री शुरू
मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में शुक्रवार को राष्ट्रीय व्यापार मेले का भव्य आगाज होते ही हस्तशिल्प सामग्रियों का प्रदर्शन व बिक्री शुरू हो गयी. मधेपुरा में 11 दिनों तक चलने वाले इस मेले में हस्तशिल्प सामग्रियों का महासंगम लगा है. मेले में पहले ही दिन देश भर के विख्यात हस्त शिल्प के नमूने लोगों को आकर्षिक कर रहे थे. मधेपुरा में राष्ट्रीय व्यापार मेला का पहली बार आयोजन होने के कारण शहरवासियों में गजब का उत्साह देखा गया. इससे पहले इस राष्ट्रीय व्यापार मेला यानि ट्रेड एक्सपो 2016 का जिला पदाधिकारी मो सोहैल सहित ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया. मौके पर जिले अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी सहित ट्रेड एक्सपो के अधिकारी भी मौजूद थे.
लोगों को आकर्षित कर रही है हस्तशिल्प सामग्री.
मेले में बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलांगाना, झारखंड, पश्चिम बंगाल व मध्य प्रदेश आदि राज्यों के हस्तशिल्पी अपनी सामग्रियों का स्टॉल लगाये हुए हैं. जिनमें हरियाणा की कढाई की हुई बेड सीट व कश्मिरी चादर लोगों को लुभा रही थी. इसके अलावे ट्रेड एक्सपो के पंडाल में दैनिक उपयोग की सामग्री जैसे उच्च स्तरीय क्वालिटी की आचार महिलाओं के मन को भा रही थी.
इस दौरान महिलाओं ने हस्तशिल्प सामग्रियों की जम कर खरीददारी की. मेले में भागलपुर सिल्क तो लोगों की पहली पंसद बन गयी. यहां करीब पांच हजार वस्तुएं एक छत के नीचे बिक्री की जा रही थी. उत्तर प्रदेश के भदोही की प्रसिद्ध कालीन खरीदने की लोगों में होड़ लगी रही. ट्रेड एक्सपो के पंडाल में करीब 100 स्टॉल के अलावे फुड ऑडिटोरियम भी है. इस पंडाल में पूरे देश के विभिन्न प्रदेशों के हस्त शिल्प सामग्री बिक्री के लिए रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें