मुरलीगंज/जीतापुर : मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत दीनापट्टी सखुआ पंचायत के वृंदावन गांव वार्ड नंबर 8 में आग लगने से एक घर जलकर राख हो गये. गुरूवार की रात आग लगने से अमरेंद्र यादव , उनके भाई बोकु यादव का घर आग में जल कर राख हो गया. करीब साठ हजार का समान साथ ही नौ बकरियों भी जलकर राख हो गये. आग कैसे लगी इस बात का पता अब तक नहीं चल पाया है. ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के उपरांत आग पर काबू पाया गया.
पीड़ित परिवार का कुछ महीने पहले घर नदी कटाव में बह गया. कुछ महीने पहले ही घर बनाया था पीड़ित परिवार बहुत गरीब है. पीड़ित ने बताया कि काफी मेहनत मजदूर कर घर का निर्माण किया था. अब वह भी जल किया. सीओ जयप्रकाश स्वर्णकार ने बताया कि कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है. पीड़ित को उचित मुआवजा दिया गया है. घटना स्थल पर पहुंचे जिलापरिषद राजकुमार रजक, मुखिया लख्खन साह, मुखिया जीवन कुमार यादव अशोक साह, रामपुकार पासवान, समिति कृष्णा, वार्ड सदस्य संजय यादव समेत इंदल यादव, भुपी यादव, संजय यादव, अरविंद यादव, आदि उपस्थित थे.