मधेपुरा. राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्यव्यापी राजस्व महाअभियान अंतर्गत डीएम तरनजोत सिंह ने सिंहेश्वर अंचल में चलाये जा रहे शिविर में गुरुवार को स्वयं भ्रमण किया. उन्होंने हर पहलू पर निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुझाव संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को दिया. साथ में अपर समाहर्त्ता राजस्व अरुण कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी थे. डीएम ने जिला में घर-घर जमाबंदी पंजी वितरण का कार्य में तेजी लाने व लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने का निदेश दिया. अब तक जिले में 88712 जमाबंदी पंजी, पंपलेट व प्रपत्र वितरित किया जा चुका है. यह महाअभियान सभी 13 अंचलों में राजस्व शिविर के माध्यम से चलाया जा रहा है. डीएम स्वयं इस महाअभियान की निगरानी कर रहे हैं. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी हैं नोडल अफसर उन्होंने कहा कि 16 अगस्त से 20 सितंबर, 2025 तक चलने वाले इस महाअभियान का उद्देश्य जमीन संबंधी दस्तावेजों का त्रुटि सुधार, नामांतरण, बंटवारा नामांतरण तथा छूट गयी जमाबंदियों को ऑनलाइन कराना, वह भी घर-घर जाकर सीधे जनता तक सुविधा पहुंचाना है. डीएम ने बताया कि नामित हल्का कर्मी घर-घर जाकर जरूरतमंद को प्रपत्र उपलब्ध करा रहे हैं. जिसे पंचायतवार आयोजित शिविरों में जमा लिया जायेगा, ताकि आवेदनों की जांच के अनुसार वितरण व शिविर आयोजन के समय के साथ पारदर्शिता का ध्यान रखते हुए कार्य किया जा सके. कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी व भूमि सुधार उप समाहर्त्ता अपने क्षेत्र का सतत अनुश्रवण करेंगे. जिला में इस अभियान को सफल बनाने व निगरानी के लिए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं. किसी भी प्रकार की संबंधित सूचना के लिए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के मोबाइल नंबर 7903506461 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

