ट्रक ने किशोर को कुचला, इलाजरत, एनएच जाम
मधेपुरा : जिले के सदर थाना अंतर्गत मठाही ओपी क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक ट्रक ने एक 14 वर्षीय किशोर को बुरी तरह कुचल दिया. इसके बाद नाजुक हालत में किशोर को मधेपुरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने घंटो एनएच 107 जाम किया गया.
जानकारी के अनुसार पिठाही का रहने वाला 14 वर्षीय मो इनसूल मिठाई में पान की दुकान करने वाले अपने पिता मो सलीम के लिए खाना लेकर पैदल ही घर से रवाना हुआ. रास्ते में पिठाही और मिठाई के बीच पुल पर तेज गति से आ रहे ट्रक (डब्लूबी59 बी 3939) ने उसे कुचल दिया. स्थानीय लोगों की मदद से उसको सदर अस्पताल लाया गया. जहां से उसे बाहर रेफर कर दिया गया. इस बीच स्थानीय लोगों ने ही ट्रक को घेर लिया. हालांकि चालक भागने में कामयाब हो गया.
आक्रोशित लोगों ने मधेपुरा-सहरसा एनएच 107 को जाम कर दिया. लोगों का आरोप था कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी का खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं. अविलंब ट्रैफिक पुलिस की तैनाती हो. काफी मशक्कत के बाद मधेपुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, सीओ मिथिलेश कुमार और मधेपुरा से पहुंचे कमांडो टीम ने उन्हें समझा कर जाम समाप्त कराया. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है.