आलमनगर/गम्हरिया (मधेपुरा) : आलमनगर प्रखंड क्षेत्र में नदी के बहाव के चपेट में आने से तीन व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं गम्हरिया में नदी में डूबने से एक की मौत हो गयी. शुक्रवार के संध्या चार बजे आलमनगर नगर अंतर्गत रतवारा थाना क्षेत्र के सुखाड़ घाट निवासी अर्जुन सहनी की पांच वर्षीय पुत्री करीना कुमारी शौच करने गयी थी. इस दौरान वह नदी की चपेट में आ गयी. संध्या होने के कारण पता जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वह बहाव में बह चुकी थी.
घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव की तलाशी के लिए गोताखोरों व नाव का सहारा लिया गया. काफी मशक्कत के उपरांत करीना के शव को निकाला गया. वहीं, प्रखंड क्षेत्र के बसनवाड़ा पंचायत के तेलीहारी गांव निवासी सगार सिंह के उस वर्षीय पुत्र व अकाली साह के 12 वर्षीय पुत्र शिव कुमार साह की मौत नदी में डूबने से हो गयी. लोगों ने बताया कि स्नान करने के दौरान दोनों की मौत हुई है. गम्हरिया प्रतिनिधि के अनुसार सिंघपुर गांव में शनिवार की दोपहर ढाई बजे 12 वर्षीय प्रमोद सादा का नदी में डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद अपने दोस्तों के साथ गांव के नदी में नाहने गया था.