मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र में स्थित ईदगाह में लगातार बारिश की वजह से जल जमाव हो गया था. इसकी सूचना कुछ पार्षदों द्वारा मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलू को उपलब्ध करायी गयी. उन्होंने तुरंत नप के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन को ईदगाह परिसर से जल जमाव खत्म कराने का निर्देश दिया.
इसके बाद नगर परिषद के साजों समान के साथ कार्यपालक पदाधिकारी ने लगातार कैंप कर गड्ढे का पानी निकलवाया. साथ ही वहां हियूम पाइप लगाकर पानी के ड्रेन होने का रास्ता बनाया. इस दौरान समाज सेवी शौकत अली, मो इसरार अहमद आदि मुस्तैद रहे.