17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब एलइडी बल्ब से जगमायेंगे घर

शुभारंभ . उजाला कार्यक्रम का शुभारंभ शहर में भी उजाला कार्यक्रम शुरू हो गया. उपभोक्ताओं को 85 रुपये में नौ वाट का एलइडी बल्ब देने की योजना का शुभारंभ डीडीसी ने किया. मधेपुरा : ब उजाला कार्यक्रम के तहत मधेपुरा जिले का हर घर व शहर जगमायेंगे. बिहार को और उर्जा कुशल बनाने के लिए […]

शुभारंभ . उजाला कार्यक्रम का शुभारंभ

शहर में भी उजाला कार्यक्रम शुरू हो गया. उपभोक्ताओं को 85 रुपये में नौ वाट का एलइडी बल्ब देने की योजना का शुभारंभ डीडीसी ने किया.
मधेपुरा : ब उजाला कार्यक्रम के तहत मधेपुरा जिले का हर घर व शहर जगमायेंगे. बिहार को और उर्जा कुशल बनाने के लिए सभी एलइडी बल्ब का प्रयोग करें. डीआरडीए परिसर स्थित झल्लू बाबू सभागार में शुक्रवार को उजाला कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डीडीसी मिथिलेश कुमार ने कही. मौके पर डीडीसी ने एलइडी बल्ब को जला कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि एलइडी बल्ब लगाने से पैंसो की महाबचत होगी.
बिजली उपभोक्ता मात्र 85 रूपये में नौ वाट का एलइडी बल्ब हर विद्युत केंद्र एवं प्रखंड मुख्यालय में प्राप्त कर सकते हैं. उजाला स्कीम के तहत एलइडी खरीदने के लिए बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बील की छाया प्रति एवं पहचान पत्र काउंटर पर जमा करना होगा. प्रत्येक उपभोक्ता दस दस बल्व एक साथ प्राप्त कर सकते है. मौके पर उजाला कार्यक्रम के एरिया मैनेजर एसपीचर गवे ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के उपक्रम ईईएसएल की उजाला स्कीम का हरएक बिजली उपभोक्ता लाभ उठा सकते है. उन्होंने बताया कि 85 रुपया प्रति बल्व भुगतान कर दस एलईडी बल्व प्राप्त कर सकते है. वहीं उजाला स्कीम के तहत विशेष वारंटी के तहत बल्व की तीन वर्ष की वारंटी दी जायेगी. तीन साल तक बल्व का मुफत रिप्लेसमेंट होना है. बल्व खराब होने पर बल्व खरीदने के वक्त दी जाने वाली रसीद उपभोक्ताओं को साथ लाना होगा. रसीद दिखाते ही बल्व बदल दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि विद्युत कार्यालय में बल्व उपलब्ध रहेगा. वहीं प्रखंड कार्यालय में काउंटर स्थापित कर बल्व उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस योजना से बिहार को उर्जा कुशल बनाया ही जायेगा साथ ही पैसों की महाबचत भी होगी. इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजेश रोशन, ध्रुव कुमार मिश्रा, सहायक विद्युत अभियंता राहुल कुमार, कनीय अभियंता रवि आंनद, पवन कुमार, दिव्य प्रकाश एवं अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें