नवनिर्वाचित अध्यक्ष सचिव एवं पदाधिकारी
Advertisement
शंकरपुर में जदयू पंचायत चुनाव संपन्न
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सचिव एवं पदाधिकारी शंकरपुर, मधेपुरा : खंड के सभी नौ पंचायत में जदयू के पंचायत स्तरीय संगठनात्मक चुनाव संपन्न हो गया. जिसमें मौरा कवियाही पंचायत से अध्यक्ष राजकुमारी सचिव मंजू देवी, मौरा झरकाहा में अध्यक्ष योगनंदन पहाड़ी, सचिव मुकेश कुमार, रामपुर लाही में अध्यक्ष राजीव रंजन सचिव सीता देवी, परसा में अध्यक्ष मनोज […]
शंकरपुर, मधेपुरा : खंड के सभी नौ पंचायत में जदयू के पंचायत स्तरीय संगठनात्मक चुनाव संपन्न हो गया. जिसमें मौरा कवियाही पंचायत से अध्यक्ष राजकुमारी सचिव मंजू देवी, मौरा झरकाहा में अध्यक्ष योगनंदन पहाड़ी, सचिव मुकेश कुमार, रामपुर लाही में अध्यक्ष राजीव रंजन सचिव सीता देवी, परसा में अध्यक्ष मनोज एवं सचिव अनवारूलहक, बेहरारी में अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता सचिव वासुदेव यादव, गिद्धा में उद्यो चौधरी और रानी देवी, सोनवर्षा में जगदेव यादव और आशा देवी, जिरवा मधैली में नरेश यादव, सचिव प्रदीप कुमार, रायभीर में नागो यादव एवं संजीव कुमार को चुना गया. वही सभी पंचायतों में नौ – नौ डेलिगेट का भी चुनाव किया गया.
मालूम हो कि कुछ प्रखंड अध्यक्ष प्रत्याशियों के शिकायत पर विशेष पर्यवेक्षक राजेंद्र यादव, जिला निर्वाची पदाधिकारी केबी क्रांति जिला प्रर्यवेक्षक सह पूर्व विधायक दिलेश्वर कामती एवं क्षेत्रीय विधायक रमेश ऋषिदेव के देख रेख में चुनाव किया गया. फिर भी रामपुर लाही पंचायत के पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी सह पूर्व उप मुखिया पारसमणि आजाद ने आरोप लगाया कि चुनाव निष्पक्ष नहीं किया गया. चार सितंबर को प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा. चुनाव को सफल बनाने में बीआरओ छेदी प्रसाद यादव, प्रर्यवेक्षक सह पूर्व मुखिया प्रदीप यादव, सुनील कुमार, षैलेन्द्र किषोर, पिन्टू कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement