मधेपुरा : गिरिजा कपिल एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी एवं जीके क्लासेज के द्वारा गुरुवार को प्रतिभा खोज परीक्षा 2016 का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. साथ ही कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की गयी. कार्यक्रम का विधवत उद्घाटन विद्यालय की अध्यक्षा संगीता यादव के द्वारा किया गया. अध्यक्षा ने प्रतिभा खोज परीक्षा 2016 का परिणाम घोषित किया.
जिसमें दशम वर्ग में कृतिलता प्रथम, बिट्टू कुमार द्वितीय, सोनालिका सुमन तृतीय, आकाश कमार चतुर्थ एवं बलराम कुमार पंचम स्थान प्राप्त किया. वहीं नवम् वर्ग में सुमित कुमार प्रथम, मिट्ठू कुमार द्वितीय, रंजीत कुमार तृतीय, संजना कुमारी चतुर्थ, एवं दक्षो कुमारी पंचम स्थान प्राप्त किया. वर्ग अष्टम में निखिल कुमार सिंह प्रथम, शुभम स्टालीन द्वितीय, अंकित कुमार तृतीय, रेशु कुमार चतुर्थ एवं संजीत कुमार राज पंचम स्थान प्राप्त किया. वर्ग सप्तम में रवि कुमार प्रथम, श्वेत कुमार सुमन द्वितीय, सुशांत कुमार तृतीय एवं सुधांशु कुमार चतुर्थ एवं लेनीन कुमार पंचम स्थान प्राप्त किया.