23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात अधिकारियों से स्पष्टीकरण, वेतन काटने का निर्देश

डीएम मो सोहैल की समीक्षा बैठक के दौरान अनुपस्थित थे अधिकारी मधेपुरा : डीएम मो सोहैल ने समीक्षा बैठक के दौरान सोमवार को अनुपस्थित रहने पर सात अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया है. इनमें कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल त्रिवेणीगंज, राघोपुर, उदाकिशुनगंज के कार्यपालक दंडाधिकारी, शंकरपुर बीडीओ, […]

डीएम मो सोहैल की समीक्षा बैठक के दौरान अनुपस्थित थे अधिकारी

मधेपुरा : डीएम मो सोहैल ने समीक्षा बैठक के दौरान सोमवार को अनुपस्थित रहने पर सात अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया है. इनमें कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल त्रिवेणीगंज, राघोपुर, उदाकिशुनगंज के कार्यपालक दंडाधिकारी, शंकरपुर बीडीओ, मधेपुरा के रेंजर, मापतौल निरीक्षक शामिल है. वहीं डीएम द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने विभाग की समीक्षा के लिए उनको उपलब्ध कराये गये विहित प्रपत्र में हर शनिवार को इमेल के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराये. ताकि सभी तरह की प्रगति से अवगत होकर कार्य को गति प्रदान किया जा सके.
भवन की धीमी प्रगति पर पांच लाख काटने का आदेश
जिला कृषि कार्यालय से पूर्व बन रही जिला निबंधन केंद्र भवन का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने सोमवार को फिर निर्माण की धीमी प्रगति पर रोष व्यक्त किया है. डीएम ने विपत्र से एक बार फिर पांच लाख काटने का निर्देश जारी किया है. डीएम द्वारा पूर्व में भी संवेदक द्वारा धीमी गति से कार्य किये जाने के कारण उसके विपत्र से दो लाख रुपये काटने का आदेश भवन निर्माण विभाग को दिया था. सोमवार को पुन: निरीक्षण में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को जिलाधिकारी ने निदेशित किया है कि संवेदक के प्रथम विपत्र से पांच लाख रुपये काट लिया जाय.
श्रद्धालुओं के सैलाब से केसरिया बना सिंहेश्वर
दूसरी सोमवारी. शिवलिंग पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, गर्भगृह से तीन चेन की चोरी
बिहार का देवघर कहलाने वाले सिंहेश्वर स्थान मंदिर और बाजार भोलेनाथ के जयकारों से गूंजता रहा. सावन की दूसरी सोमवारी के मौके पर सहरसा, सुपौल, दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, खगड़िया सहित पड़ोसी देश नेपाल के भक्तों का जत्था भी सिंहेश्वर मंदिर पहुंच कर जलाभिषेक किया.
सिंहेश्वर : सावन की दूसरी सोमवारी को उत्तर बिहार के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सिंहेश्वर नाथ मंदिर में ब्रह्ममुहुर्त समय 03:00 बजे जैसे ही मंदिर के पट खुले वैसे भक्तों का सैलाब शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ा. ये श्रद्धालु अर्द्धरात्रि से ही पंक्ति बद्ध होने लगे थे. मंदिर के पास से श्रद्धालुओं की पंक्ति शिव गंगा से वापस घूमती हुई मंदिर तक पहुंच रही थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और अधिकारी के नहीं रहने से लोग परेशान रहे. यहां तक कि गर्भ गृह में प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था नहीं किया गया था.
जिससे तीन लोगों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. पट खुलने के बाद जलाभिषेक से पहले बाबा की विशेष आरती की गयी. दूसरी सोमवारी को अगुवानी घाट से गंगा जल भर आये पांच सौ से अधिक डाक बमों ने बाबा पर जल अर्पित किया. सोमवारी के मौके पर जिला मुख्यालय सहित आस-पास के क्षेत्रों से भक्तों का जत्था रविवार की शाम से ही सिंहेश्वर की ओर कूच करना शुरू कर दिया था. सिंहेश्वर मंदिर केसरिया रंग से रंग गया था.
डाक बम को मिली विशेष सुविधा. दूसरी सोमवार को जलाभिषेक के लिए आने वाले डाक बमों को विशेष सुविधा प्रदान की गयी थी. खास कर मधेपुरा व सिंहेश्वर बाजार में सेवा बम के रूप में खड़े सैकड़ों शिव भक्तों ने डाक बम की सेवा की. सिंहेश्वर की तरफ बढ रहे डाक बमों के सेवा में सेवा बम ठंडा पानी, गर्म पानी, ग्लूकोज पानी जगह-जगह पीला रहे थे.
इसके अलावे डाक बमों की मरहम से मालिश भी की जा रही थी. मधेपुरा के कॉलेज चौक, बिजली ऑफिस चौक और पूर्णिया गोला चौक पर स्थानीय युवाओं द्वारा कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया था. इन शिविरों में श्रद्धालुओं की सुविधा के ठंडा पानी, गर्म पानी आदि उपलब्ध थे. मंदिर में युवा संघ के पंकज भगत, मोनू झा, सिपु, अमृत, मोहन,डिम्मपल, अमृत,रोहित सहित कई अन्य कार्यकर्ता बाबा के गर्भगृह से लेकर मंदिर के सभी मुख्य द्वार पर डाक बम सहित बाबा के भक्तों की सेवा निःस्वार्थ भाव से कर रहे थे.
महिला पुलिस कर्मी का अभाव खला. मंदिर गर्भ गृह में पिछले सोमवार की अपेक्षा अप्रत्याशित वृद्धि होने के बावजूद महिला पुलिस कर्मी नदारद रही. मंदिर में देखा गया कि कई लोग एक दूसरे के बच्चे को पकड़ कर रखे थे और कई बैठे नजर आये. पुलिस कर्मी भी मंदिर परिसर में काम करने के बजाय बैठे नजर आये. सुबह तीन बजे पट खुलने के बाद श्राद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होने के कारण स्थानीय युवा संघ ने सुबह तीन बजे से ही गर्भ गृह एवं बाहर का कार्य संभाल लिया.
अफवाह से मंदिर परिसर का माहौल गर्म
शिवगंगा में 18 वर्षीय कुमारखंड के गुड़िया निवासी निरोध कुमार के डूब जाने की अफवाह से मंदिर परिसर का माहौल गर्म हो गया. कार्यक्रम पदाधिकारी नारायण कुमार ने परिजनों को सांत्वना देते हुए एनडीआरएफ की टीम को निरोध को ढूंढने में लगा दिया. काफी मशक्कत के उपरांत निरोध का कुछ भी पता नहीं चला.
वहीं निरोध के नहीं मिलने से परिजन जोर – जोर से रोनी एवं चिल्लाने लगी. उसे देखने के लिए बाबा को जल चढाने आये श्रद्धालुओं उसे देखने के लिए उमड़ पड़ी. वहीं सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के नियंत्रण कक्ष से स्पीकर से अनाउंस किया गया. बाद में करीब आधे घंटे के बाद निरोध दंड प्रणाम देकर आया. निरोध को नियंत्रण कक्ष लाया गया. पुन: परिजनों को सुपूर्द किया गया.
गर्भ गृह में प्रशासन की ढिलाई से हुई परेशानी
गर्भगृह में प्रशासन की ढिलाई के कारण एक मंगलसूत्र समेत तीन सोने की चैन की चोरी की गयी. पूनम देवी पति ब्रजमोहन राय जानकारी ने मंगलसूत्र चोरी होने की बात गयी. प्रिंस कुमार ने सोने की चैन चोरी हुई. इस प्रकार एक चैन मंदिर के गर्भ गृह में मिला. जिसे उन तीनों पीड़ितों ने अपना चैन नहीं कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें