10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजभवन ने लिया संज्ञान, जवाब तलब

बीएनएमयू . तीन माह में नहीं मिला रिजल्ट, छात्र ने दी आत्महत्या की चेतावनी भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में परीक्षा के तीन माह बाद भी स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा परिणाम प्रकाशित नहीं होने पर पूर्णिया के छात्र सिद्धांत कुमार सिंह ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. छात्र के पत्र पर संज्ञान लेते हुए […]

बीएनएमयू . तीन माह में नहीं मिला रिजल्ट, छात्र ने दी आत्महत्या की चेतावनी
भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में परीक्षा के तीन माह बाद भी स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा परिणाम प्रकाशित नहीं होने पर पूर्णिया के छात्र सिद्धांत कुमार सिंह ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. छात्र के पत्र पर संज्ञान लेते हुए राजभवन ने विवि से जवाब तलब किया है. राजभवन से पत्र प्राप्त होते ही विवि में हड़कंप मच गया है.
मधेपुरा : पूर्णिया के जलालगढ़ का रहने वाला सिद्धांत एमएल आर्या कॉलेज कसबा में स्नातक तृतीय खंड का छात्र है. उसने बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति को पत्र लिख कर कहा है कि रिजल्ट को लेकर अब आत्महत्या करनी पड़ेगी. छात्र ने कहा है कि आत्महत्या करने पर इसकी पूर्ण जिम्मेवारी महामहिम के साथ बीएनएमयू के कुलपति की होगी.
छात्र ने आरोप लगाया है कि बीएन मंडल विवि में सत्र विलंब होने के कारण उसका भविष्य बरबाद हो गयाहै. हालांकि छात्र के पत्र पर संज्ञान लेते हुए राजभवन ने विवि से जवाब तलब किया है. राजभवन से पत्र प्राप्त होते ही विवि में हड़कंप मच गया है.
नियमानुसार 45 दिन में देना है रिजल्ट
बीएन मंडल विवि में सत्र का विलंब रहना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन परीक्षा के बाद परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने में इतना विलंब करना छात्रों के साथ न्यायोचित प्रतीत नहीं हो रहा है. जबकि यूजीसी के नियमावली के अनुसार परीक्षा के 45 दिन बाद विवि में परीक्षा परिणाम प्रकाशित हो जाना चाहिए.
स्नातक सत्र 2012-15 का छात्र है सिद्धांत
बीएनएमयू में स्नातक सत्र 2012-15 का छात्र सिद्धांत ने कहा एक तो सत्र एक साल विलंब से चल रहा है, रही सही कसर विवि प्रशासन ने परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने में तीन माह विलंब कर पूरी कर दी.
सिद्धांत महामहिम से कहा है कि आखिर हमने विवि का क्या बिगाड़ा है कि हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सिद्धांत ने कहा कि उसके सर से पिता का साया उठ चुका है. इसके बाजवूद स्नातक की डिग्री प्राप्त कर नौकरी करने की तमन्ना है ताकि पूरे परिवार का भरण पोषण कर सके. लेकिन स्थिति ऐसी उत्पन्न हो गयी है कि अब हम आत्महत्या करने का मजबूर है.
बीएन मंडल विवि ने कहीं का नहीं छोड़ा
राज्यपाल को लिखे पत्र में छात्र ने कहा है कि बीएन मंडल विवि ने उसे कहीं का नहीं छोड़ा है. विभिन्न नौकरियों में जैसे कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाले गये आवेदन में स्नातक की डिग्री जुलाई 2016 तक पूर्ण होना आवश्यक है. वहीं इंदिरा गांधी खुला विवि सहित देश भर के उच्चतम संस्थानों में पीजी में नामांकन की अंतिम तिथि जुलाई तक निर्धारित है.
इसके अलावे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्लर्क पद के आवेदन के लिए जून 2016 तक डिग्री पूर्ण होना आवश्यक था. वहीं छात्र ने कहा है कि बीएनएमयू में समय पर रिजल्ट प्रकाशित नहीं होने से मेरा कैरियर चौपट हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें