शंकरपुर : खंड मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों स्वास्थ्य कर्मी का दंश मरीज झेल रहा है़ मालूम हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक आयुष डॉक्टर नविन कुमार भारती और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैनेजर संतोष कुमार का स्थानांतरण शंकरपुर से एक पखवारा पूर्व हो गया है़ उस जगह पर पुरैनी से स्वास्थ्य प्रबंधक के रूप में प्रमोद कुमार और आयुष चिकित्सक के रूप में मुरलीगंज से डॉ सुनील कुमार हांसदा की पोस्टिंग शंकरपुर हुआ है, लेकिन स्थानांतरण के एक सप्ताह के बाद भी योगदान नहीं किया है़
जिस कारण जननी कार्यक्रम सहित संचालित अन्य कार्यक्रम पर प्रतिकूल असर देखा जा रहा है़ यहां तक कि एक सप्ताह में हुए प्रसव के दर्जनों लोगों को जननी योजना से मिलने वाले 1400 से रुपये का चेक भी नहीं मिल पा रहा है़ जिसको लेकर शंकरपुर स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराये रायभीर निवासी ममता देवी, खापुर टोला के पूजा देवी, हिरोलवा के सबनम देवी कलहुआ के वीवी गुलसन खातुन, हसनपुरा के रेनू देवी, गाढ़ा रामपुर के अमिला देवी,
कलहुआ के डोमनी देवी ने बताया की स्वास्थ्य केंद्र से मिलने वाले 1400 सौ रुपया के चेक के लिए रोज स्वास्थ्य केंद्र का चक्कर लगा रहे है, लेकिन स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा यह कहा जाता है कि स्वास्थ्य मैनजर नहीं है़ कल आने की बात कहकर रोज लोटा दिया जाता है़ रोज चक्कर लगाते-लगाते थक गए है़