आरोपियों को गिरफ्त में लेने के बाद प्रेसवार्ता करते एएसपी राजेश कुमार.
Advertisement
छापामारी में दो अपराधी पिस्टल के साथ गिरफ्तार
आरोपियों को गिरफ्त में लेने के बाद प्रेसवार्ता करते एएसपी राजेश कुमार. एक देसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद मधेपुरा : एसपी विकास कुमार को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपराध की योजना बना रहे दो युवकों को एक देसी पिस्टल व […]
एक देसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद
मधेपुरा : एसपी विकास कुमार को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपराध की योजना बना रहे दो युवकों को एक देसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस व एक फायर किये हुए कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है़ दोनों युवकों के आपराधिक इतिहास समेत अन्य कनेक्शन को पुलिस खंगाल रही है़ सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि एसपी साहब को डा उदित राजा के क्लिनिक के सामने कुछ अपराध कर्मियों के हलचल की जानकारी मिली़
इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसपी के नेतृत्व गठित टीम ने छापामारी कर प्रोफेसर कॉलोनी वार्ड नंबर- 05 के प्रितम कुमार व जय प्रकाशनगर के वार्ड नंबर – 06 के निलेश कुमार को एक देश पिस्टल, एक फायर किया हुआ कारतूस एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया़ एएसपी ने बताया कि पुलिस इस बात की भी तहकीकात में जुटी है कि ये दोनों किस-किस कांड में शामिल रहे है़ं उन्होंने दोनों युवकों के पूरा आपराधिक इतिहास खंगालने का निर्देश दिया़ इस टीम में सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई महेश कुमार यादव समेत कमांडो विपिन कुमार, सिपाही शमीद खान, चौकीदार उपेंद्र पासवान शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement