14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमें भी मिले सातवां वेतनमान

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ मधेपुरा की बैठक मधेपुरा : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ मधेपुरा की सामान्य परिषद की बैठक शनिवार को अध्यक्ष नित्यानंद ठाकुर एवं जिला मंत्री नरेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गयी. बैठक में केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू किये जाने की […]

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ मधेपुरा की बैठक

मधेपुरा : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ मधेपुरा की सामान्य परिषद की बैठक शनिवार को अध्यक्ष नित्यानंद ठाकुर एवं जिला मंत्री नरेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गयी. बैठक में केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू किये जाने की चर्चा की गयी. महासंघ द्वारा बिहार सरकार के कर्मचारियों को भी सातवें वेतनमान यथा शीघ्र लागू किये जाने का मांग की गयी. विदित हो कि केंद्रीय सरकारी कर्मचारी को वेतन भत्ते तथा पेंशन आदि में संशोधन के साथ साथ सातवें वेतन आयोग की सिफारिस केंद्रीय मंत्री मंडल द्वारा लागू कर दिया गया है.
ज्ञात हो कि पूर्व मंत्री में सरकार एवं महासंघ के बीच हुए समझौते के आलोक में केंद्रीय कर्मियों की तरह राज्य के सरकारी कर्मियों एवं पेंशन भोगियों को, केंद्र के अनुरूप वेतन – भत्ते एवं अन्य देय होगा. वहीं संघ के कार्यकर्ताओं ने कहा केंद्र सरकार की तरह राज्य सरकार के कर्मियों को भी दिनांक एक जनवरी 2016 के प्रभाव से सातवें वेतन आयोग की अनुसंशा को यथाशीघ्र लागू किये जाने का मांग किया गया है. बैठक में महासंघ उपाध्यक्ष अवन कुमार, पुलेंद प्रसाद, संयुक्त मंत्री लाल भूपेंद्र नारायण, राकेश कुमार, सुरेश कुमार यादव, श्रवण कुमार, चितरंतन कुमार सिंह, मनोज कुमार वार्मा, विकास कुमार सिंह, शंकर राय, पंकज कुमार, विमल झा, दिनेश सिंह, अनिल कुमार यादव, गवेंद्र सिंह, सुनील सराफी, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें