Advertisement
दिनदहाड़े कृषि सलाहकार को कैंची से गोदा, गंभीर
मधेपुरा प्रखंड कार्यालय के सामने एनएच 106 पर हुई घटना जामा मसजिद में अलविदा जुमे की नमाज अता कर लौट रहे थे मधेपुरा : शहर में शुक्रवार को दिनदहाड़े सदर प्रखंड कार्यालय के सामने सिंहेश्वर प्रखंड के जजहट सबैला पंचायत के कृषि सलाहकार मो मुस्तफा पर कैंची से हमला कर उनकी जान लेने की कोशिश […]
मधेपुरा प्रखंड कार्यालय के सामने एनएच 106 पर हुई घटना
जामा मसजिद में अलविदा जुमे की नमाज अता कर लौट रहे थे
मधेपुरा : शहर में शुक्रवार को दिनदहाड़े सदर प्रखंड कार्यालय के सामने सिंहेश्वर प्रखंड के जजहट सबैला पंचायत के कृषि सलाहकार मो मुस्तफा पर कैंची से हमला कर उनकी जान लेने की कोशिश की गयी.
इस हमले में वह बुरी तरह जख्मी हो गये. उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. उनके सिर पर गहरा जख्म बन गया है, जबकि बदन पर पांच जगह कैंची से वार करने के कारण जख्म है. मुस्तफा जिला मुख्यालय स्थित जामा मसजिद में अलविदा जुमे के नमाज अता कर अपने कार्यक्षेत्र जजहट सबैला लौट रहे थे. सदर अस्पताल में उनसे फर्द बयान लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है.
पुलिस को दिये फर्द बयान में मो मुस्तफा ने बताया कि वह सिंहेश्वर प्रखंड के जजहट सबैला पंचायत में कृषि सलाहकार के पद तैनात हैं. उनका निवास स्थान मधेपुरा है, लेकिन वह सिंहश्वर में ही रहता है. शुक्रवार को वह अलविदा जुमे के नमाज अता करने जामा मसजिद पहुंचे थे. यहां से वह वापस मोटरसाइकिल से अपने कार्य क्षेत्र में जजहट सबैला पंचायत लौट रहा था.
जैसे ही मधेपुरा प्रखंड कार्यालय के सामने पहुंचा तो वहां जान पहचान के कुछ लोग खड़े थे. उनमें से इजहार नाम के शख्स ने मुस्तफा को रुकने का इशारा किया. मुस्तफा ने अपनी बाइक रोक दी और जैसे ही इजहार से बात करना चाहा कि पीछे से इजहार के मामा रुस्तम ने कैंची से मुस्तफा पर हमला कर दिया. दाहिने कंधे के नीचे पेट में कैंची घोंप दी गयी.
मुस्तफा पीछे मुड़ा तो उसके सिर पर वार कर दिया. इतने में आसपास के लोगों ने यह नजारा देखा, तो रुस्तम को रोकने की कोशिश करने लगे. काफी शोर शराबा होने लगा, जिसके कारण हमलावर भाग गये. मुस्तफा ने फौरन अपने रिश्तेदारों को इत्तला दी. वे लोग आननफानन में उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. डाक्टरों ने मरहमपट्टी की और मुस्तफा की हालत खतरे से बाहर बतायी.
घटना की सूचना पर पहुंचे एएसआइ अशोक कुमार सिंह ने मुस्तफा से फर्द बयान लिया. मुस्तफा ने फर्द बयान में तफरोज, दिलशाद, अफरोज, जसीम और परवेज के भी इस वारदात को अंजाम देने वालों में शामिल बताया. उसने बताया कि उनलोगों ने उनका मोबाइल और जेब में रखे दस हजार रुपये भी छीन लिये. एएसआइ ने बताया कि थाना पर आगे की कार्रवाई के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement