प्रखंड क्षेत्र के गिद्धा पंचायत में चुनाव प्रचार के दौरान मुखिया प्रत्याशी हुए अचानक बेहोश इलाज के लिए मधेपुरा ले जाते समय रास्ते में हुई मौत
Advertisement
गिद्धा में मुखिया प्रत्याशी की मौत
प्रखंड क्षेत्र के गिद्धा पंचायत में चुनाव प्रचार के दौरान मुखिया प्रत्याशी हुए अचानक बेहोश इलाज के लिए मधेपुरा ले जाते समय रास्ते में हुई मौत शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिद्धा के एक मुखिया पद के प्रत्याशी की मंगलवार के दोपहर चुनाव प्रचार करने के अचानक तबीयत खराब होने के कारण गंभीर […]
शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिद्धा के एक मुखिया पद के प्रत्याशी की मंगलवार के दोपहर चुनाव प्रचार करने के अचानक तबीयत खराब होने के कारण गंभीर स्थिति में मधेपुरा ले जाने के क्रम में मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गिद्धा के मुखिया पद के प्रत्याशी हसनपुरा निवासी 50 वर्षीय धुथर ऋषिदेव मंगलवार की दोपहर दिन के करीब ढाई तीन बजे कजरा गांव में चुनाव जनसंपर्क कर रहा था. इसी दौरान अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल उनके परिवार के लोगों को सूचना देते हुए इलाज हेतु मधेपुरा ले जाया जा रहा था. इस क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गयी.
अचानक हुई प्रत्याशी की मौत की खबर परिवार के लोगों में मिलते ही चीख पुकार मच गया.
साथ ही प्रत्याशी की मौत की खबर जंगल की आग की तरह पूरे पंचायत में फैल गया और देखते ही देखते भारी संख्या में लोग धुत्थर ऋषिदेव के घर पहुंचना शुरू हो गया.
मालूम हो कि शंकरपुर प्रखंड में 14 मई को छठा चरण में चुनाव होना था. जिसको लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है. प्रत्याशी की हुई मौत से पूरे पंचायत के प्रत्याशी एवं मतदाताओं के उपर मायूसी छा गयी. खास कर इस पंचायत के मुखिया पद के लिए चुनाव फिलहाल स्थगित होने की आशंका से अन्य प्रत्याशी भी चिंतित है.
कहते हैं प्रखंड िनवार्चन पदाअधिकारी
प्रत्याशी की हुई मौत की जानकारी मुझे मिली है. इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी मधेपुरा और राज्य निर्वाचन आयोग को दिया जा चुका है. ऊपर से दिशा निर्देश आने के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी.
तेज प्रताप त्यागी, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, शंकरपुर, मधेपुरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement