दुखद. मधेपुरा-सहरसा एनएच 107 पर गुमटी पुल के पास हुई दुर्घटना
Advertisement
सड़क हादसे में पत्नी की मौत पति व बेटी दरभंगा रेफर
दुखद. मधेपुरा-सहरसा एनएच 107 पर गुमटी पुल के पास हुई दुर्घटना मधेपुरा-सहरसा एनएच 107 पर गुमटी पुल के पास शनिवार की दोपहर सहरसा की ओर से आ रही तेज रफ्तार निरंजन ट्रैवल्स बस ने मधेपुरा से मठाही जा रही ऑटो में टक्कर मार दी. इस घटना में एक ही परिवार की एक महिला की मौत […]
मधेपुरा-सहरसा एनएच 107 पर गुमटी पुल के पास शनिवार की दोपहर सहरसा की ओर से आ रही तेज रफ्तार निरंजन ट्रैवल्स बस ने मधेपुरा से मठाही जा रही ऑटो में टक्कर मार दी. इस घटना में एक ही परिवार की एक महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, वहीं महिला के पति और बेटी सहित ऑटो चालक को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल से दरभंगा रेफर कर दिया गया.
मधेपुरा : जिला मुख्यालय में मधेपुरा-सहरसा एनएच 107 पर गुमटी पुल के पास शनिवार की दोपहर सहरसा की ओर से आ रही तेज रफ्तार निरंजन ट्रैवल्स बस ने मधेपुरा से मठाही जा रही ऑटो में टक्कर मार दी.
इस घटना में एक ही परिवार की एक महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, वहीं महिला के पति और बेटी सहित ऑटो चालक को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल से दरभंगा रेफर कर दिया गया. वहीं बस चालक बस ले कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर प्रखंड के दुलार पिपराही पंचायत के वार्ड संख्या 2 पिपराही गांव के महादलित टोला के निवासी कुंजीलाल ऋषिदेव अपनी पत्नी विमला देवी और बारह साल की बेटी रीना के साथ मठाही स्थित अपने साढ़ू के यहां मिलने जा रहे थे.
सिंहेश्वर से ऑटो से ये लोग मधेपुरा स्टेशन के पास उतरे और यहां से मठाही के लिए दूसरे ऑटो को मठाही के लिए रिजर्व कर बैठे. ऑटो चालक जयराम मिश्र ने सहरसा की ओर एनएच 107 पर गुमटी पुल को जैसे ही पार किया सामने से तेज गति से आ रही निरंजन ट्रैवल्स अनियंत्रित हो कर ऑटो में टक्कर मार दी.
कहते हैं चिकित्सक
घायलों की चिकित्सा में लगे अस्थि रोग विशेषज्ञ डा बीएन भारती एवं डा भास्कर ने बताया कि कुंजी लाल ऋषिदेव के सिर में भारी चोट है. वहीं रीना के पैर की हड्डी तो टूटी ही है, सिर में भी काफी चोट है. जयराम मिश्र के दाहिने पैर के घुटने की हड्डी चूर-चूर हो गयी है. इन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.
क्रंदन से अस्पताल में पसरा मातम
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब पौने दो बजे यह घटना घटी. टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़े. विमला देवी की हालत बहुत ही नाजुक थी. संयोग से घटना स्थल पर मौजूद एक आशा कार्यकर्ता ने फौरन अस्पताल फोन किया. घटना के करीब आधे घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची. लेकिन तब तक विमला देवी की मौत हो गयी थी. कुंजीलाल ऋषिदेव और रीना का सदर अस्पताल में जरूरी उपचार कर दरभंगा रेफर कर दिया गया.
वहीं ऑटो चालक को भी दरभंगा रेफर कर दिया गया है. चालक जयराम मिश्रा सहरसा जिला मुख्यालय के कायस्थ टोला स्थित आलम टोला का निवासी बताया जाता है. विमला देवी की मौत एवं हादसे की सूचना मिले ही उनके परिजन सदर अस्पताल पहुंच कर विलाप करने लगे. अस्पताल प्रशासन को उन्हें समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में जरूरी कार्यवाही कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement