मुरहो के पड़रिया गांव में लगी आग
Advertisement
सिंहेश्वर में 20 परिवारों के घर जलने की आशंका, सीओ ने 12 को िकया चिह्नित
मुरहो के पड़रिया गांव में लगी आग जीतापुर : सदर प्रखंड के मुरहो पंचायत स्थित पड़रिया गांव के वार्ड संख्या चार पूर्वी टोल में मंगलवार की शाम अगलगी की घटना में दो घर जल कर राख हो गये. जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या चार के पूर्वी टोला में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में […]
जीतापुर : सदर प्रखंड के मुरहो पंचायत स्थित पड़रिया गांव के वार्ड संख्या चार पूर्वी टोल में मंगलवार की शाम अगलगी की घटना में दो घर जल कर राख हो गये. जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या चार के पूर्वी टोला में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में चंदेश्वरी यादव और महेंद्र यादव के घर जल कर राख हो गये.
इस घटना में घर में रखे अनाज, कपड़े, बरतन और 25 हजार रूपये नकद रूपये जल गये. दोनों पीड़तों की दो-दो बकरी भी आग की भेंट चढ़ गयी. पीड़तों के अनुसार करीब दो लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. मधेपुरा के सीओ मिथिलेश कुमार यादव ने कर्मचारी को भेज कर स्थलीय जांच करायी गयी है. उन्होंने कहा कि पीड़तों को 9800 रुपये मुहैया करायी जायेगी.
बेटी की शादी थी अगले महीने
कारी मंडल ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी के डेढ़ लाख रूपये रखे थे, वे पूरी तरह जल कर राख हो गये. इन राखों में से कारी ने जब कुछ अधजले नोट निकाल कर दिखाये तो वह बिलख बिलख कर रोने लगा. बताया कि अगले महीने ही बेटी खुश्बू की शादी करनी थी. इसके लिए पिछले साल से ही गहने और कपड़े जमा कर रखता आ रहा था. इस आग ने सब लील लिया. वहीं मिसरी लाल की एक बकरी जल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement