भाजपा कार्यसमिति ने लिया निर्णय, 20 तक होगा मंडल अध्यक्ष का चुनाव
Advertisement
किसानों के फायदे के बारे में दी गयी जानकारी
भाजपा कार्यसमिति ने लिया निर्णय, 20 तक होगा मंडल अध्यक्ष का चुनाव मधेपुरा : जिले मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा का उद्घाटन जिला अधिकारी मो सोहैल ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू होने से जिले के किसानों को खेती से जुड़े जोखिम व […]
मधेपुरा : जिले मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा का उद्घाटन जिला अधिकारी मो सोहैल ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू होने से जिले के किसानों को खेती से जुड़े जोखिम व आपदाओं की वजह से होने वाले नुकसान से किसानों को सुरक्षा मिलेगी.
वहीं मौसम की बेरूखी या प्रलंयकारी तूफान आदि से होने वाले क्षति की भारपायी संभव होगी. योजना के शुरू होने से किसानों को बीमा से पूरा संरक्षण मिलेगा. मौके पर कार्यक्रम में जिले से काफी किसानों ने भाग लिया. किसानों को बीमा संबंधी जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे जानकारी देते हुए प्रीमियम, जोखिम कवर के बारे में जानकारी दी गयी. योजना में पहली बार जल भराव को स्थानीय जोखिम में शामिल किया गया है. साथ ही फसल कटाई के बाद आने वाले चक्रवात एवं बेमौसम बारिश का जोखिम भी शामिल किया गया. यह योजना किसानों को जुड़ने के लिए काफी सरल बनाया गया है. मौके पर जिले के कृषि अधिकारी एवं सलाहकार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement