मांगें पूरी किये जाने तक हड़ताल को जारी रखने का लिया निर्णय
Advertisement
मधेपुरा में सहरसा व सुपौल के भी स्वर्ण व्यवसायियों ने भरी हुंकार
मांगें पूरी किये जाने तक हड़ताल को जारी रखने का लिया निर्णय मधेपुरा : सोमवार को जिला मुख्यालय में मधेपुरा, सहरसा व सुपौल के स्वर्णकार व स्वर्ण कारीगरों ने बैठक कर धरना दिया. इसकी अध्यक्षता कोसी प्रमंडल स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष रामसुंदर साह ने की. बैठक में चट्टानी एकता के साथ सरकार द्वारा उत्पाद कर […]
मधेपुरा : सोमवार को जिला मुख्यालय में मधेपुरा, सहरसा व सुपौल के स्वर्णकार व स्वर्ण कारीगरों ने बैठक कर धरना दिया. इसकी अध्यक्षता कोसी प्रमंडल स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष रामसुंदर साह ने की. बैठक में चट्टानी एकता के साथ सरकार द्वारा उत्पाद कर हटाने तक सभी आभूषणों की दुकानें बंद रखने व स्वर्ण कारीगर के द्वारा काम नहीं करने के इरादे को दोहराया गया. आगामी छह अप्रैल को सिमराही बाजार से हो कर गुजरने वाले फोर लेन सड़क को जाम रखने का भी निर्णय लिया गया.
इसके अलावा ग्राम पंचायत व जिला परिषद के चुनाव में स्वर्णकार जाति के सदस्यों को मदद कर जिताने का भी संकल्प लिया गया. बैठक में जिला स्वर्णकार संघ मधेपुरा के जिलाध्यक्ष इंद्रदेव स्वर्णकार, सचिव मनोज सोनी, सहरसा जिलाध्यक्ष संजय स्वर्णकार, सुपौल् जिला के त्रिवेणीगंज प्रखंड अध्यक्ष बंटी स्वर्णकार समेत कई प्रखंडों से स्वर्ण व्यवसायी एवं कारीगरों ने एक स्वर में कहा कि सरकार की दमनात्मक नीति के विरोध में एकजुटता के साथ हड़ताल जारी रखा जायेगा.
मधेपुरा जिला के जिलाध्यक्ष ने धरना स्थल पर मौजूद तीनों जिले के स्वर्णकार बंधुओं को धन्यवाद दिया. मौके पर बलराम सोनी, भोला जी, संजय सोनी, कैलाश स्वर्णकार, मनोज स्वर्णकार, अनिल स्वर्णकार, यदुनंदन स्वर्णकार, ओमप्रकाश, शुभम, राजू, सुनील, बबलू जी, उमेश जी, धीरेंद्र स्वर्णकार आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement